दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया फांड़ी में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) तपन कुमार मांझी (48) की मौत शनिवार की देर रात दुर्गापुर के बनगांव मोड़ के समीप जीटी रोड पर मिनी ट्रक की चपेट में आने से हो गई. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से उन्हें गांधी मोड़ समीप निजी अस्पताल भेजा गया.
Advertisement
दुर्गापुर में मिनी ट्रक ने मारा धक्का, मौत
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया फांड़ी में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) तपन कुमार मांझी (48) की मौत शनिवार की देर रात दुर्गापुर के बनगांव मोड़ के समीप जीटी रोड पर मिनी ट्रक की चपेट में आने से हो गई. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से उन्हें गांधी मोड़ समीप निजी अस्पताल भेजा […]
चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक को मंगलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे रविवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में एसीजेएम के समक्ष पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पहले वारिया फांड़ी कार्यालय में लाया गया. वहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को आसनसोल स्थित पुलिस लाइन लाया गया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आयरन क्वायल लेकर ट्रक (बीआर 06 जीडी-1150) अप लेन में दुर्गापुर से आसनसोल की ओर जा रहा था. उसमें से एक आयरन क्वायल उससे सड़क पर गिर गया तथा पूरे लेन में बिखर गया. स्व. मांजी उस समय वारिया फांड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.
उन्होंने आयरन क्वायल को सड़क के किनारे करने की कोशिश की ताकि कोई दुर्घटना न हो. इसी बीच मिनी ट्रक (डब्ल्यूबी 11डी – 5734) ने उन्हें धक्का मार दिया और भाग निकला. घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए गांधी मोड़ स्थित हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
वे वारिया फांड़ी में करीब ढाई वर्षों से कार्यरत थे. कांस्टेबल के रूप में विभाग में सेवा करने आये थे. इसके बाद उन्हें प्रोन्नति मिली. वे बेहद मिलनसार थे. इनका परिवार हीरापुर में रहता है. परिवार में पत्नी एवं 12 वर्षीया बेटी है. उनका भाई रूपनारायणपुर फांड़ी में अवर निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं. उनकी मौत की सूचना पाकर पूरे विभाग में शोक की लहर है.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, एसीपी (ट्रॉफिक), सीआई, थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की. भाग रहे मिनी ट्रक को पुलिस ने मंगलपुर के पास पकड़ा. ट्रक चालक को गिरफअतार कर रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से उनका शव वारिया फांड़ी परिसर में लाया गया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका शव पुलिस लाइन लाया गया. वहां भी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका शव उनके पैतृक निवास ले जाया गया. सरकारी सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement