- 22 अगस्त से लापता है दुर्गापुर से, परिजनों को भी कोई सुराग नहीं
- साथ में लेकर निकला था 12 लाख रूपये, कार में मिला एक चप्पल
- किसी के साथ संघर्ष होने के साक्ष्य, विभिन्न पहलुओं की हो रही जांच
- छोटे भाई ने की कार की शिनाख्त
Advertisement
लापता होटल व्यवसायी की कार सिटी सेंटर से बरामद
22 अगस्त से लापता है दुर्गापुर से, परिजनों को भी कोई सुराग नहीं साथ में लेकर निकला था 12 लाख रूपये, कार में मिला एक चप्पल किसी के साथ संघर्ष होने के साक्ष्य, विभिन्न पहलुओं की हो रही जांच छोटे भाई ने की कार की शिनाख्त दुर्गापुर : विगत 22 अगस्त से लापता होटल व्यवसायी […]
दुर्गापुर : विगत 22 अगस्त से लापता होटल व्यवसायी शराफत अली की कार रविवार की सुबह सिटी सेंटर के चतुरंग मैदान के समीप पाई गई. सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस ने कार जब्त की. कार में शराफत अली का एक चप्पल एवं जरूरी कागजात बिखरे पड़े थे. आसंका जताई जा रही है कि उनका अपहरण किया गया है. जबर्दस्ती के दौरान ही चप्पल कार में छूट गया. शराफत अली का बांकुड़ा में होटल है.
22 अगस्त की रात शराफत अली सिटी सेंटर के कविगुरु रोड स्थित अपने घर से कार लेकर व्यवसाय के सिलसिले में निकले थे. परिजनों के अनुसार शराफत अली अपने साथ 12 लाख रुपये एवं व्यवसाय से संबंधित कई जरूरी फाइलें भी लेकर गये थे. उसी रात रात 11 बजे से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. उसके बाद से अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
शराफत ने अपने व्यवसाय के लिए सुपर्णा शाह से दो कार लीज पर लिया था. उसी में से एक कार रविवार की सुबह सिटी सेंटर के चतुरंग मैदान के किनारे मिली. शराफत के भाई चतुरंग मैदान पहुंचे और कार की शिनाख्त की. उन्होंने कहा कि वे 12 लाख रुपया लेकर रात को निकले थे.
कार की मालकिन अपर्णा शाह ने बताया कि दो कार शराफत ने लीज पर लिया है. जिसमें से एक कार उन्होंने वापस ले ली थी. दूसरी कार अगले महीना में वापस लेने का बात थी.
पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विभिन्न पहलुओं की जांच हो रही है. अभी तक फिरौती की कोई कॉल नहीं आई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement