आसनसोल : आसनसोल होमियोपैथी कॉलेज की गर्वनिंग बॉडी के पदाधिकारियो ने सोमवार को कॉलेज परिसर स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. कमेटी अध्यक्ष श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, प्राचार्य डॉ बीजे चटर्जी, डॉ श्यामल सान्याल, प्रशासक आरके मंडल आदि उपस्थित थे. बैठक में कॉलेज के विकास कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी.
होमियोपैथी अस्पताल में नये यूएसजी, एक्स-रे मशीन आदि को शीघ्र चालू करने का निर्णय लिया गया. जिससे रोगियों को बेहत्तर परिसेवा मुहैया करायी जा सके. विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. मंत्री श्री घटक ने कहा कि आसनसोल होमियोपैथी कॉलेज को बेहत्तर आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कॉलेज तथा अस्पताल में विकास किये जा रहे है. उन विकास कार्यो की प्रगति तीव्र गति से हो रही है. आसनसोल होमियोपैथी कॉलेज प्रदेश में दूसरे नंबर है.