22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर के दिग्विजय का व्याख्यान होगा मलेशिया में

बर्नपुर : मलेशिया में आयोजित युवा राजनीतिज्ञों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कोनार्ड एडवेंचर स्कूल ऑफ़ यंग पॉलिटिशियन्स द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय इंचार्ज और दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी तथा सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया. सनद रहे कि दिग्विजय सिंह बर्नपुर रांगापाडा के निवासी तथा […]

बर्नपुर : मलेशिया में आयोजित युवा राजनीतिज्ञों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कोनार्ड एडवेंचर स्कूल ऑफ़ यंग पॉलिटिशियन्स द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय इंचार्ज और दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी तथा सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया. सनद रहे कि दिग्विजय सिंह बर्नपुर रांगापाडा के निवासी तथा आइएसपी के सेवानिवृत्त विजय नारायण सिंह के पुत्र है.

आगामी 11 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यशाला में दिग्विजय सिंह को स्वशासन और विकास पर व्याख्यान देंगे. इससे पूर्व भी वही फिलीपिंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैँ. उन्होंने कहा कि वह अपने व्याख्यान के दौरान पूरे विश्व के युवा नेताओं के समक्ष भारत के पंचायती राज को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे.
पंचायती राज ने न सिर्फ जन जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित थी, बल्कि दलित, वंचित और महिलाओं को नेतृत्व के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किये गये. उन्होंने स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी संभालने के बाद पूरे भारत वर्ष में जाकर युवाओं के बीच, विभिन्न विश्वविद्यालों और विद्यालयों के युवाओं को राजनीति के प्रति जागरूक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें