बिडम्बना. बराकर के ऐतिहासिक सिद्धेश्वरी मंदिर में शिव श्रृंगार पर रोक लगने से निराशा
Advertisement
मंदिर की दीवारों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका पर आदेश
बिडम्बना. बराकर के ऐतिहासिक सिद्धेश्वरी मंदिर में शिव श्रृंगार पर रोक लगने से निराशा कोलकाता से पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने पुजारी को दिया निर्देश विहिप नेता की पहल पर मिली मंजूरी, भेजा गया तैयारी से संबंधित विवरण बराकर : जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार प्राचीन काल से बने सिद्धेश्वरी शिव मंदिर में सोमवार […]
कोलकाता से पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने पुजारी को दिया निर्देश
विहिप नेता की पहल पर मिली मंजूरी, भेजा गया तैयारी से संबंधित विवरण
बराकर : जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार प्राचीन काल से बने सिद्धेश्वरी शिव मंदिर में सोमवार को विभागीय स्तर पर शिवमंदिर प्रांगण मे पंडाल लगाने से मना करने पर शिव भक्तों में काफी रोष उत्पन्न हो गया. सावन मास के सभी सोमवार को बराकर के कई प्रमुख ब्यक्तियों के द्वारा शिवलिंग का श्रृंगार किया जाता है. इस सोमवार को बराकर के प्रतिष्ठित माखरिया परिवार द्वारा करने का आदेश कमेटी ने दिया था.
कोलकाता स्थित जूलोजिकल विभाग के अदिकारियों ने मंदिर के पुजारी के पास फ़ोन के द्वारा सूचना दी कि किसी व्यक्ति को श्रृंगार करने का आदेश नहीं दिया जाये. मंदिर के पुजारी द्वारा इसकी सूचना बराकर के लोगो को देने पर उनमें काफी निराशा उत्पन्न हो गई. विभाग के अधिकारियों का कहना था कि मंदिर की दीवार पर किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. श्रृंगार करने वाले लोग मंदिर के चारों ओर बॉस के माध्यम से घेरा बनाते है.
उक्त कार्य दीवार के दो फुट की दूरी पर किया जाता है. किसी ब्यक्ति ने उक्त पंडाल का फोटो निकालकर विभागीय अधिकारियों को भेज दिया था. इसकी सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी लेते हुए मंदिर की पूरी जानकारी दी तथा श्रृंगार पर रोक नही लगाने का आग्रह किया. इसके बाद श्रृंगार आरम्भ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement