दुर्गापुर : सावन माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की धूम मची. पूरा इलाका शिवमय हो गया. बेनाचिती के भिरिंगी काली मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर, अन्नपूर्णा नगर शिव मंदिर, बाबा दुखहरण शिव नागेंद्र नाथ मंदिर, मेनगेट, चंडीदास, स्टेशन रोड, कांदा रोड, एमएएमसी, बी जोन, मायाबाजार, डीटीपीएस, गांधी मोड़, स्टेशन बाजार आदि मंदिरों सहित विभिन्न इलाकों के मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. ‘ऊं नम:शिवाय’ और ‘बोल बम’ के नारों के बीच भक्तों ने जलाभिषेक किया.
विभिन्न इलाकों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. शहर के सभी शिवालयों में विशेष व्यवस्था थी. उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि सावन में शिवपूजन का विशेष महत्व है. सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. प्रदोष व्रत भी है, जो इस सोमवारी को और भी विशेष बनाता है.