रेलपार के द्वारका डंगाल शिव मंदिर में घटी घटना, पुजारी ने कहा- आये भगवान स्वयं
Advertisement
शिवलिंग को दूध पिलाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रेलपार के द्वारका डंगाल शिव मंदिर में घटी घटना, पुजारी ने कहा- आये भगवान स्वयं पूरे रेलपार से लेकर चांदा तक के हजारों श्रद्धालु जुटे दूध लेकर, नियंत्रण में भारी परेशानी आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत द्वारका डंगाल शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के दूध पीने की खबर शुक्रवार को गंजल में […]
पूरे रेलपार से लेकर चांदा तक के हजारों श्रद्धालु जुटे दूध लेकर, नियंत्रण में भारी परेशानी
आसनसोल : वार्ड संख्या 25 अंतर्गत द्वारका डंगाल शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के दूध पीने की खबर शुक्रवार को गंजल में आग की तरह फैल गई. शिव मंदिर इलाके के हजारों श्रद्धलुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
आसनसोल नॉर्थ थाना, कन्यापुर आइसी और जहांगीरी मोहल्ला टीओपी से अतिरिक्त पुलिस महिला एवं पुरूष बलों को बुलाया गया. आसनसोल के रामकिशुन डंगाल, शिवलाल डंगाल, चांदमारी, श्रीनगर, धदका, रेलपार डीपो पाडा, उत्तर धदका, कल्ला, दोमहानी, कालीपहाड़ी, निंघा, चांदा से भारी संख्या में महिला एवं पुरूषों की भीड़ प्रतिमा को दूध पिलाने के लिए पहुंची. मंदिर के बाहर दूर तक लोग अपने हाथों में दूध का पात्र, प्रसाद और बेलपत्र चढ़ाने के लिए कतारों में खड़े होने लगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि शुक्रवार को शिव मंदिर में एक श्रद्धालू प्रसाद और दूध लेकर पहुंचा.
शिव लिंग पर दूध चढ़ाने पर वह जमीन पर न गिर कर उसमें में ही समाहित हो गया. उसने यह बात दूसरे लोगों को बतायी. इसके बाद यह बीत चारों ओर फैलने लगी. द्वारका डंगाल की सैकड़ों महिलाएं दूध और प्रसाद लेकर शिव मंदिर पहुंचने लगी. भगवान शिव को दूध अर्पित कर मंगल कामना की. मंदिर के पुरोहित ने कहा कि सौ वर्षों से भी पुराने शिव मंदिर को लेकर श्रद्धालूओं में भारी आस्था है. सावन में साक्षात भगवान शिव भक्तों का कल्याण करने के लिए मंदिर में पधारे हैँ. पार्षद दीपक कुमार साव ने कहा कि संध्या समय आरती, कीर्तन और मंगल गीत गाये जायेंगे. घटना से इलाके के लोगों में आस्था बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement