14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी : गंदगी, प्रदूषित पानी के उपयोग से लालबाजार इलाके में बढ़ा बीमारी का प्रकोप

आसनसोल नगर निगम के स्तर से लगाया गया मेडिकल शिविर दो चिकित्सक सहित नौ सदस्यीय टीम कर रही इलाज, दवा भी डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज रेफर किये गये आसनसोल जिला अस्पताल मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) दिवेन्दू भगत ने किया इलाके का दौरा कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत लालबाजार हाजरापिट इलाके में डायरिया का प्रकोप […]

आसनसोल नगर निगम के स्तर से लगाया गया मेडिकल शिविर

दो चिकित्सक सहित नौ सदस्यीय टीम कर रही इलाज, दवा भी
डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज रेफर किये गये आसनसोल जिला अस्पताल
मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) दिवेन्दू भगत ने किया इलाके का दौरा
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत लालबाजार हाजरापिट इलाके में डायरिया का प्रकोप पूरी तरह से फैल चुका है. दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में है. बीमारी के महामारी का रूप लेते देख आसनसोल नगर निगम की मेडिकल टीम ने प्रभावित इलाके में गुरुवार को दौरा किया.
मेडिकल टीम ने इलाके में सुबह दस बजे से मेडिकल कैंप लगाकर डायरिया पीड़ितों की जांच शुरू की. इसके बाद उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गई. कई मरीजों को उनकी स्थिति को देखते हुए आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिले के लिए बेजा गया. जिला अस्पताल जानेवाले मरीजों की संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक है.
सूचना मिलने पर मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिवेन्दू भगत तथा स्थानीय पार्षद रीना कुमारी प्रसाद ने इलाके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. श्री भगत ने कहा कि नगर निगमके स्तर से डायरिया की रोकथाम तथा उपचार हेतु चिकित्सकों को इलाके में भेजकर मेडिकल कैंप लगाया गया है. स्थानीय लोगों में जागरूकता भी फैलायी जा रही है. ताकि इस महामहारी से लोगों को बचाया जा सके.
इसकी तत्काल रोकथाम की पहल हो रही है. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है. ताकि मरीजों की स्थित ख़राब होने पर जिला अस्पताल ले जाकर त्वरित चिकित्सा करायी जा सके. उन्होंने कहा कि डायरिया फैलने का मुख्य कारण गंदगी तथा प्रदूषइत जल का सेवन है. उन्होंने कहा कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी इलाके में सफाई नहीं की जाती है.
विभिन्न जल स्त्रोतों पर बर्तन तथा कपड़े धोये जाते हैं. सुअर और अन्य जानवर भी गंदगी फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है. विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इलाके में टैंकर द्वारा जल आपूर्ति की जायेगी. स्थानीय पार्षद सुश्री प्रसाद ने कहा कि उन्हें जब इस महामारी की खबर लगी तो तत्काल इलाके में आकर लोगों को सचेत करने तथा सफाई की व्यवस्था की.
चिकित्सकों की टीम में डॉ आरएन भुई, डॉ टीके रॉय तथा उनके सात सहयोगी शामिल हैं. डायरिया पीड़ितों में राज कुमार, कांटी देवी, दिनेश भूइयां, राजेश रविदास, राधा कुमारी, मानव भुइयां, वर्षा कुमारी, राधा भूइयां, रजनी भूइयां, रंजीत मांजी शामिल हैं. लोगों में इस महामहारी से हाहाकार मचा हुआ है .
सनद रहे कि एक दशक पूर्व इसी इलाके में डायरिया से आधा दर्जन लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों पीड़ित हुए. तत्कालीन संसद वंशगोपाल चौधरी ने मेडिकल अभियान चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें