रूपनारायणपुर : कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) की बराबनी प्रखंड में स्थित सरसोतल्ली कोल ब्लॉक में खनन करने वाली आउटसोर्सिंग कम्पनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) के श्रमिक सह दोमुहानी निवासी मदन बहादुर शर्मा को प्रबंधन द्वारा लगातार तबादला करने के खिलाफ श्री शर्मा ने अपनी मां, पत्नी, बेटा व बेटी के साथ बाराबनी रेलवे साइडिंग में गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया. आंदोलन को स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी समर्थन दिया है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णपद नाथ गोस्वामी और भाजपा बाराबनी मंडल एक कमेटी के सचिव उज्ज्वल गोराई ने श्री शर्मा से अनशन स्थल पर आकर मुलाकात की और उनके इस आंदोलन को मदद करने का आश्वासन दिया. श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष 2002 में एएमपीएल में उन्होंने चालान क्लर्क पद पर योगदान किया.
वर्ष 2017 में उनका तबादला राजमहल में चल रहे प्रोजेक्ट में किया गया. विरोध करने पर उनका तबादला नजदीक में मैथन पावर प्लांट लिमिटेड में मार्च 2017 में किया गया. एक सप्ताह पूर्व पुनः उनका तबादला दामागोड़िया इलाके में किया गया. उन्होंने बताया कि लगातार इस प्रकार तबादला कर कंपनी उन्हें मानसिक स्तर पर परेशान कर रही है. जिसके विरोध में उन्होंने सपिरवार आमरण अनशन शुरू किया.