विभिन्न यात्री ट्रेनों की ठहराव अवधि में विस्तार, खुले अतिरिक्त टिकट काउंटर
Advertisement
सावन के मौके पर चिकित्सा टीम, जलापूर्ति, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था
विभिन्न यात्री ट्रेनों की ठहराव अवधि में विस्तार, खुले अतिरिक्त टिकट काउंटर यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात, सीसीटीवी से मॉनीटरिंग आसनसोल : सावन के मौके पर देवघर में लगनेवाले श्रावणी मेला के तीर्थयात्रियों और यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल ने विस्तृत व्यवस्था की है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा […]
यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात, सीसीटीवी से मॉनीटरिंग
आसनसोल : सावन के मौके पर देवघर में लगनेवाले श्रावणी मेला के तीर्थयात्रियों और यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल ने विस्तृत व्यवस्था की है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में जसीडीह स्टेशन के नये सर्कुलेटिंग क्षेत्र में और प्लेटफॉर्म संख्या चार पर एक चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारी के साथ सेंट जोंस एम्बूलेंस / प्राथमिक उपचार बूथ की व्यवस्था की गई है.
मेला अवधि के दौरान जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों पर एक-एक एम्बूलेंस के साथ दिन भर के लिए एक स्वास्थ्य निरीक्षक की तैनाती की गई है. चार मेला स्टेशनों यानी जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशनों पर 100 अतिरिक्त कूड़ादान उपलब्ध कराये गये हैं. मशीनी सफाई प्रणाली के जरिये स्टेशनों की स्वच्छता उच्च मानक के अनुसार अनुरक्षित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिजली तथआ अन्य क्षेत्र में जसीडीह/बैद्यनाथधाम के स्टेशन भवनों में उन्नत प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध है. जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्टेशनों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए डीजल जेनरेटर सेट की व्यवस्था है. प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पंडाल क्षेत्र में 130 अतिरिक्त पंखें और लाइटें लगी हैं. जसीडीह में एसी कोच के लिए अतिरिक्त चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है.
सर्कुलेटिंग क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु मास्ट में पर्याप्त फ्लड लाइटें उपलब्ध हैं. जसीडीह बुकिंग कार्यालय में आट वाल माउंटेड ब्रैकेट पंखे तथा बैद्यनाथधाम बुकिंग कार्यालय में दो पेडेस्टल पंखे लगे हैं. इसके साथ ही परिचालन क्षेत्र में स्पेशल ट्रेनों, कोच संख्या में वृद्धि के साथ ट्रेनों के जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था है.
ट्रेनों के लिए निर्धारित प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव न हो, इसके लिए जल उद्घोषणा प्रणाली सुनिश्चित की गई है. सिगनल एवं दूरसंचार क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम बिना किसी असुविधा के लगातार काम कर रहा है. पुराने बुकिंग कार्यालय के सामने / पुराने सर्कुलेटिंग क्षेत्र / बुकिंग कार्यालय के सामने नये सर्कुलेटिंग क्षेत्र / अस्थाई तीर्थ यात्री शेड / नवीन सर्कुलेटिंग क्षेत्र तथा पुराने सर्कुलेटिंग क्षेत्र तथा प्लटेफार्म संख्या दो/तीन के एफओबी (कालका छोर) की लैंडिंग में बड़े प्लाजामा टीवी-5 लगाया गया है. वर्तमान वीडियो पूछताछ को नये बुकिंग कार्यालय के पास शिफ्ट कर दिया गया है.
पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुराने सर्कुलेटिंग क्षेत्र में भावी तीर्थयात्री शेड तथा नये सर्कुलेटिंग क्षेत्र में अस्थाई तीर्थयात्री शेड तक बढ़ाया गया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जसीडीह में अतिरिक्त सुख-सुविधा उपलब्ध हैं. प्रिमियम टॉयलेट कम्पलेक्स के साथ 12000 वर्ग फीट क्षेत्र का बड़ा दो मंजिला हॉल के साथ तीर्थयात्री शेड बना है. 4000 वर्ग फुट का नया बुकिंग काउंटर कार्यालय बनाया गया है जिसमें अस्पताल, क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं बुथ, पूछताछ आदि कार्य हो रहे हैं.
30,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाला न्यू पार्किंग क्षेत्र का इस्तेमाल श्रद्धालुओं के लिए विशाल आश्रय के रूप में किया जा रहा है. न्यू पार्किंग क्षेत्र में प्रिमियम फिटिंग्स से लैस महिला एवं पुरूष के लिए पृथक टॉयलेट सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मेगा टॉयलेट कम्पलेक्स (प्रत्येक मंजिल पर 26) की व्यवस्था है. न्यू सर्कुलेटिंग क्षेत्र में पूरी तरह से वातानुकूलित प्रिमियम विवरेज लाउंज तैयार है.
सौन्दर्यीकृत तालाब के क्षेत्र, पुराना सर्कुलेटिंग क्षेत्र तथा इसको जोड़ने वाले रास्तों को लॉन, फांउंटेन, छोटे उद्यान, वर्टिकल गार्डेन से युक्त कर दिया गया है तथा रास्तों के बगल में ताड़ के वृक्ष लगे हुए हैं. स्टेशन के चारों तरफ हवाई अड्डा की तरह लाइट के साथ ही तालाब के चारों तरफ श्रृंगार की सौन्दर्यपरक लाइट लगाई गई हैं. वातानुकूलित प्रिमियम लाउंज, नवीकृत मौजूदा लाउंज एवं प्रतीक्षालय, अतिरिक्त उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय की व्यवस्था है. पुराने ढ़ाचे तथा कार्यालयों को हटाकर पुराने सर्कुलेटिंग क्षेत्र को विस्तारीकृत एवं खूबसूरत बनाया गया है. इससे सर्कुलेटिंग क्षेत्र 200 फीसदी बड़ा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement