बर्दवान : बर्दवान पूर्व जिला प्रशासन ने ‘कटमनी’ की वापसी की मांग के समर्थन में पूरे जिले में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच जिला प्रशासन ने शिकायत सेल खोलने के साथ ही कई मामले में त्वरित कारेवाई भी की है.
Advertisement
बर्दवान : हर बुधवार अधिकारी करेंगे प्रखंडों का दौरा
बर्दवान : बर्दवान पूर्व जिला प्रशासन ने ‘कटमनी’ की वापसी की मांग के समर्थन में पूरे जिले में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच जिला प्रशासन ने शिकायत सेल खोलने के साथ ही कई मामले में त्वरित कारेवाई भी की है. इसके बाद प्रति सोमवार को जन शिकायत पंजीकृत की जायेगी. जिलाशासक, महकमाशासक और प्रखंड विकास […]
इसके बाद प्रति सोमवार को जन शिकायत पंजीकृत की जायेगी. जिलाशासक, महकमाशासक और प्रखंड विकास आधिकारी के कार्यालय में शिकायत पेटियां रख दी गई हैं.
सरकारी योजनाओं के कामकाज की देखभाल के लिए जिले के कुल 23 प्रखंड में डिप्टी मजिस्ट्रेट, महकमाशासक और अतिरिक्त जिलाशासक सहित कुल 32 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. प्रशासन ने फैसला किया कि प्रति सप्ताह में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी अधीनस्थ विभिन्न प्रखंड़ों में दौरा करेंगे. गुरुवार को वरीय अधिकारियों को रपट पेश करेंगे.
बुधवार से प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं में ब्याप्त अनियमितताओं के मुद्दे पर प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण शुरु किया. सनद रहे कि ‘कटमनी’ वापसी के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न इलाकों में विधि-व्यवस्था के संकट की स्थिति पैदा हुई है.
जिलाशासक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में संपन्न बैठक में जिलाशासक विजय भारती के नेतृत्व में अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) अरिंदम नियोगी सहित उच्चपदस्थ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सौ दिन रोजगार योजना (मनरेगा), बांग्लार आवास योजना, मीड डे मील, आईसीडीएस सेंटर, उपस्वास्थ्य केंद्र, उत्कर्ष बांग्ला, स्वास्थ्य साथी आदि योजनाओं के कामकाज की समीक्षा गहराई से की जायेगी. प्रति बुधवार को समीक्षा करने के बाद गुरुवार को उच्च पदस्थ अधिकारियों को रपट पेश की जायेगी.
कटमनी राशि वापसी को लेकर पूरे जिले में तनाव है, कानून हाथ में लेने का सिलसिला जारी है. ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति आदि स्तर में इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं. कुछ प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं.
जिले में आरोपियों के घर में घुस कर तथा पेड़ से बांध कर पीटने की शिकायतें लगातार मिल रही है. जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर गंभीर हैं. जिला मुख्यालय में शिकायत सेल गठित की गई है. चुनाव प्रभारी उत्पल घोष को इसका अधिकारी नियुक्त किया गया है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) अरिंदम नियोगी को नोडल अफसर के रुप से नियुक्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement