दुर्गापुर : दुर्गापुर –फरीदपुर ब्लॉक के बांसगोड़ा में बुधवार को ‘कटमनी’ की वापसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. तृंका नेता महावीर सिंह की दुकान का घेराव किया गया. नेतृत्व कर रहे अमित सिंह, कार्तिक बाउरी आदि ने कहा कि श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर हर आवदेक से पांच-पांच हजार रुपये लिया था.
Advertisement
तृणमूल नेता वापस करेंगे ‘कट मनी’ की राशि
दुर्गापुर : दुर्गापुर –फरीदपुर ब्लॉक के बांसगोड़ा में बुधवार को ‘कटमनी’ की वापसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. तृंका नेता महावीर सिंह की दुकान का घेराव किया गया. नेतृत्व कर रहे अमित सिंह, कार्तिक बाउरी आदि ने कहा कि श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर हर […]
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह राशि वापस देने का निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित की. दूसरी ओर श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव के विकास के लिए सबकी सहमति से राशि ली थी. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही राशि वापस कर देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि राशि वापस नहीं होने पर आंदोलन तेज होगा.
तृणमूल अधिकृत दीवार पर लिखे विरोधी नारे
पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत बाबूनाडा गांव में आगामी 21 जुलाई को तृणमूल की शहीद रैली के प्रचार के लिए दीवार पर सफेदी की थी. तृणमूल का आरोप है कि मंगलवार की रात भाजपा कर्मियों ने कटमनी वापसी की मांग को लेकर तृणमूल के खिलाफ स्लोगन लिख दिया. इससे तृणमूल कर्मियों में भारी आक्रोश है. तृणमूल नेता विकास राय ने बताया कि भाजपा इलाके में आतंक फैलाने तथा तृणमूल के खिलाफ भड़काने के लिए इस तरह का काम किया. भाजपा नेताओं ने इससे इंकार किया.a
नानूर में भी तृणमूल बूथ अध्यक्ष का घेराव
पानागढ़. बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत जलंगी ग्राम के तृणमूल बूथ अध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ़ ‘कटमनी’ की वापसी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उनके घर का घेराव किया. वे घर पर नही थे. ग्रामीणों में बड़ी संख्या में भाजपा कर्मी शामिल थे. उनका आरोप था कि मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में तृणमूल नेता श्री राय ने लाखों रुपये की राशि गबन की है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement