7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव से परेशानी

थोड़ी सी बारिश होने पर ही जगह जगह भारी जल जमाव नाले की ऊंचाई सड़क से ऊपर होने से जल सड़क पर ही जमा रूपनारायणपुर : थोड़ी सी बरसात होने से ही डाबर मोड़ सामडी मुख्य मार्ग पर जगह जगह भारी जल जमाव से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधा […]

थोड़ी सी बारिश होने पर ही जगह जगह भारी जल जमाव

नाले की ऊंचाई सड़क से ऊपर होने से जल सड़क पर ही जमा
रूपनारायणपुर : थोड़ी सी बरसात होने से ही डाबर मोड़ सामडी मुख्य मार्ग पर जगह जगह भारी जल जमाव से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधा घंटा बारिश होने के बाद इस मार्ग पर पैदल यात्रियों के लिए चलना कठिन हो जाता है. कहीं कहीं तो जल का जमाव इतना अधिक होता है कि वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ज्यादा बरसात होने पर सड़क का पानी कुछ घरों में भी प्रवेश कर जाता है. वर्षों से चली आ रही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने पश्चिमांचल उन्नयन पर्षद (पीयूपी) के फंड से इस मुख्य मार्ग के किनारे बड़े नाले का निर्माण कराया. यह नाला कुछ जगहों पर सड़क से ऊंचा होने के कारण सड़क का पानी नाले में जाने के बजाय सड़क पर ही जमा रहता है.
नाला की सफाई न होने से कचरे से भरे होने से इस नाले का पानी नहीं निकल पाता है और यह पानी कुछ घरों में भी प्रवेश कर जाता है. स्थानीय समाजसेवी बी रूज ने बताया कि जागरूकता के अभाव में लोगघर का सारा कचड़ा नाले में डाल देते हैं. इससे यह नाला जाम हो जाता है और बरसात के दिन में समस्या बढ़ जाती है. स्थानीय बीडीओ तपन सरकार ने बताया कि इसकी शिकायत नहीं मिली है. इसके बावजूद भी नालों की सफाई अवश्य करायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें