पीएमवाई के तहत आवास के लिए 15 से 25 हजार रुपये कट मनी लिया
Advertisement
कट मनी का पैसा वापस करने को लेकर बाराबनी में भाजपा का प्रदर्शन
पीएमवाई के तहत आवास के लिए 15 से 25 हजार रुपये कट मनी लिया एसबीएम के तहत शौचालय के लिए तीन हजार रुपया कट मनी आंदोलन में कट मनी देने वाले लाभुक भी शामिल रूपनारायणपुर : प्रधानमंत्री आवास (पीएमवाई) योजनाके तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में लाभार्थियों से […]
एसबीएम के तहत शौचालय के लिए तीन हजार रुपया कट मनी
आंदोलन में कट मनी देने वाले लाभुक भी शामिल
रूपनारायणपुर : प्रधानमंत्री आवास (पीएमवाई) योजनाके तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में लाभार्थियों से ली गयी कट मनी का पैसा वापस करने, बिना प्रतिद्वंदिता के जीत के आये ग्राम पंचायत सदस्यों को इस्तीफा देने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा बाराबनी मंडल एक कमेटी ने गुरुवार को बाराबनी प्रखण्ड अंतर्गत बाराबनी ग्राम पंचायत का घेराव कर प्रदर्शन किया.
भाजपा बाराबनी विधानसभा के संयोजक अमल राय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णपद नाथ गोश्वामी, भाजपा बाराबनी मंडल एक कमेटी के अध्यक्ष साधन राऊथ, सचिव उज्ज्वल गराई, बाबूलाल दास, बाराबनी पंचायत शक्ति केंद्र के प्रमुख, ओबीसी मोर्चा बाराबनी मंडल एक के अध्यक्ष नाड़ूगोपाल गराई, युवा मोर्चा मंडल एक के अध्यक्ष गोपाल दास, एसटी मोर्चा मंडल एक के अध्यक्ष नलीन टुडू, महिला मोर्चा मंडल एक की सचिव सुजाता माजी, कृषि मोर्चा मंडल एक के अध्यक्ष दीपक बाऊरी, प्रखण्ड स्वास्थ्य सेल के संयोजक रूपेश दास, प्रखण्ड मेम्बरशिप सेल के प्रमुख जयंत भद्र के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक और कट मनी देने वाले लाभार्थी भी आंदोलन में शामिल हुए. भारी संख्या में पुलिस की तैनाती थी. मंडल एक के अध्यक्ष श्री राऊथ ने बताया कि मांगों को लेकर प्रधान नरेश बाऊरी को ज्ञापन सौंपा गया.
श्री बाऊरी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पीएमवाई योजना के तहत मकान और एसबीएम के तहत शौचालय नहीं बना है. सभी विषयों पर जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी.
श्री राऊथ ने कहा कि मांगों पर कार्यवाई नहीं हुई तो आगामी दिनों में आंदोलन की गति तेज होगी. भाजपा बाराबनी मंडल एक कमेटी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाराबनी ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक चला. कमेटी के अध्यक्ष श्री राऊथ ने बताया कि पीएमवाई के आवास के लिए 15 से 25 हजार रुपया व एसबीएम के तहत शौचालय निर्माण के लिए तीन हजर रुपया तक कट मनी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों से लिया था.
यह पैसा उन्हें वापस लौटने, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आतंक फैलाकर बिना प्रतिद्वंदिता के जीतकर जनप्रतिनिधि बने नेताओं को इस्तीफा देने, एसएचजी के सदस्यों को कार्य देने, सौ दिन के कार्य का बकाया पैसा भुगतान करने, पंचायत के ठेकेदारों से कार्य देने के ऐवज में कट मनी लेना बंद करना, पंचायत सदस्य द्वारा दूसरे किसी के नाम पर ठेका लेने की प्रथा को बंद करना, राजनैतिक भेदभाव के परे हटकर जरूरतमंद लोगों को बृद्ध भत्ता, विधवा भत्ता देने व किसानों को खाद, बीज देने, घर बनाने व जमीन की चारदीवारी बनाने के लिए एनओसी की प्रक्रिया को सरल करने, पंचायत के हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, गांव के नालियों की सफाई करने, आर्थिक वर्ष 2017-18 से पंचायत के ओन फंड में किस मद से कितनी राशि प्राप्त हुई और उपयोग कहां हुआ. इसका सम्पूर्ण आंकड़ा उपलब्ध कराने, एसबीएम में कितना फंड आया, उसका उपयोग कहां किया गया.
इसका डाटा देने और अन्नपूर्णा योजना व जीआर के तहत कितने लाभुकों को राशन मिल रहा है, इसका आंकड़ा उपलब्ध कराने को लेकर पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया. आंकड़े मिलने पर घोटालों का खुलासा होगा. प्रधान श्री बाऊरी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. आश्वासन के आधार पर कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement