8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर से 13 सीएनजी सरकारी बसें शुरू, इको-फ्रेंडली परिवहन को मिला प्रोत्साहन

मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है.

कार्यक्रम में मंत्री व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारी

दुर्गापुर. राज्य सरकार इको-फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में 13 सीएनजी सरकारी बसों का वर्चुअल उद्घाटन किया. ये बसें दुर्गापुर डिपो से कोलकाता समेत विभिन्न जिलों के लिए संचालित होंगी. इस अवसर पर दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम(एसबीएसटीसी) के बस स्टैंड पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार और पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी (डीएम) एस पोन्नमबलम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

समारोह में राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार व जिलाधिकारी (डीएम) एस पोन्नमबलम के साथ दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) के चेयरमैन सुभाष मंडल, आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(एडीडीए) चेयरमैन कवि दत्त, महकमा शासक(एसडीओ) सुमन विश्वास सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. वक्ताओं ने इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी और यात्रियों की सुविधाओं पर जोर दिया.

प्रदूषण रहित परिवहन की दिशा में पहल

मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. सुभाष मंडल ने बताया कि दुर्गापुर से 13 सीएनजी बसों के संचालन से शहर और अन्य जिलों के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इससे कोलकाता, दुर्गापुर और पड़ोसी जिलों के साथ जिला मुख्यालयों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

इन रूटों में चलेंगी नयी बसें

नयी सीएनजी बस सेवाओं में दुर्गापुर-कोलकाता, दुर्गापुर-बहरामपुर, बर्दवान-कोलकाता, बर्दवान-करुणामयी, बर्दवान-कृष्णानगर, आसनसोल-कृष्णानगर, आरामबाग-कोलकाता, आरामबाग-तारापीठ, बांकुड़ा-सिउरी और दुर्गापुर-झाड़ग्राम शामिल हैं. नयी बस सेवा से यात्रियों का सफर आसान होगा, ईंधन की बचत होगी और पर्यावरण में कार्बन उत्सर्जन कम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel