विभिन्न शहरों के बड़े अस्पतालों के साथ अनुबंध करने का दिया प्रस्ताव
Advertisement
पूर्व कोयला अधिकारियों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा
विभिन्न शहरों के बड़े अस्पतालों के साथ अनुबंध करने का दिया प्रस्ताव ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव ने प्रबंधन को दिये प्रस्ताव सांकतोड़िया : कोयला अधिकारियों ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा के साथ ही बड़े शहरों के कई बेहतर चिकित्सालय को उपचार हेतु अनुबंधित करने का प्रस्ताव रखा है, ताकि सेवानिवृत्त अधिकारियों को इलाज कराने […]
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव ने प्रबंधन को दिये प्रस्ताव
सांकतोड़िया : कोयला अधिकारियों ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा के साथ ही बड़े शहरों के कई बेहतर चिकित्सालय को उपचार हेतु अनुबंधित करने का प्रस्ताव रखा है, ताकि सेवानिवृत्त अधिकारियों को इलाज कराने में किसी तरह की परेशानी न हो. अधिकारियों का कहना है कि कई बड़े चिकित्सालयों से सीआइएल ने अनुबंध नहीं किया है. ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (एआइएसीई) की बैठक में अधिकारियों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई.
सेवानिवृत्ति पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि रिटायरमेंट के इस हथियार का उपयोग करके समर्पित अधिकारियों को पदावनत करने के लिए प्रबंधन की कार्रवाई निंदनीय है. एआइएसीई ने इसका विरोध दर्ज कराने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि वेतन संशोधन और वेतन विसंगति को दूर करने के लिए जल्द ही संगठन के पदाधिकारी उच्च प्रबंधन से मुलाकात करेंगे. न्यू पेंशन स्कीम पर सदस्यों ने कहा कि संगठन पहले से ही एनपीएस के क्रियान्वयन पर काम कर रही है और उम्मीद है कि सीआइएल बोर्ड की बैठक में जल्द ही इस मसले का हल निकल जायेगा.
संयोजक पीके सिंह राठौर ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के कैशलेस उपचार के लिए कई बार सीआइएल की बैठक में चर्चा की गई है. कुछ अस्पतालों में ही कैशलेस सुविधाएं बढ़ाई गई है, लेकिन अभी भी कई बेहतर अस्पतालों को सूची में शामिल नहीं किया गया है. पीआरपी भुगतान में विलंब होने पर सभी सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने के साथ ही ग्रेच्युटी की अंतर राशि का भुगतान किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement