31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड के सदस्य पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय

कोलकाता : रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैफिक) गिरीश पिल्लई ने गार्डेनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे व पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य संचालन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा श्री पिल्लई ने दक्षिण पूर्व, […]

कोलकाता : रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैफिक) गिरीश पिल्लई ने गार्डेनरीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे व पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्य संचालन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा श्री पिल्लई ने दक्षिण पूर्व, पूर्व एवं मेट्रो के कार्य का भी जायजा लिया.

उन्होंने रेलवे के सभी ट्रेनों की आवाजाही एवं मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था,सामानों की लोडिंग सहित अन्य कामों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक पीएस मिश्रा ने वर्ष 2018-19 में रेलवे बोर्ड एवं ट्राफिक सदस्यों के कार्यों का विश्लेषण किया एवं आगामी वर्ष में रेलवे की विकास परियोजनाओं सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की. बैठक के बाद श्री पिल्लई ने शालीमार-सांतरागाछी सेक्शन पहुंच कर टर्मिनल के कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वह संकराइल गुड्स टर्मिनल यार्ड पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें