आरपीएफ के स्तर से चलाया जायेगा पखवाड़ाव्यापी जागरूकता अभियान
बंद रेल फाटक से निकलना, चलंत ट्रेन पर सेल्फी लेना बेहद खतरनाक
आसनसोल : यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ विभिन्न स्टेशनों पर 15 दिनों तक ट्रॉफिक जागरूकता अभियान चलायेगा. श्री मिश्रा ने कहा कि रेड सिग्नल के दौरान रेल फाटक के बंद होने के बावजूद जल्दबाजी में लोग बंद गेट के नीच से पैदल या दोपहिया वाहनों के साथ रेल ट्रेक पार करने का प्रयास करते हैँ.
यह खतरनाक और दंडनीय अपराध है. इसके लिए पकड़े जानेवाले यात्रियों पर नियमत: कार्रवाई की जायेगी. ट्रेन के भीतर सीट होने के बावजूद कई यात्री ट्रेन के पावदान पर बैठकर या गेट पर लटक कर यात्रा करते हैं, चलती ट्रेनों में यात्री खतरनाक स्थितियों में जान जोखिम में डालकर मोबाइल फोन से सेल्फी लेते हैँ, मोबाइल फोन के हेडफोन कानों में लगाकर रेल ट्रेक पार करते वक्त दुर्घटनाओं के शिकार होते हैँ.
उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ यात्रियों एवं जनसाधारण को इन स्थितियों से बचने व सुरक्षित यात्रा करने को लेकर जानकारी देगा. रेल मंडल में जनवरी माह से लेकर मई माह में अब तक असुरक्षा के कारण हुए हादसों में मारे गये 60 यात्रियों को दुखद बताते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि थोडी सी सुरक्षा और सतर्कता बरतने से यात्रियों को लाभ होगा और रेल की यात्रा सुखद व आनंददायक होगी.