21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता अभियान के तहत आसनसोल स्टेशन परिसर में लगेगा प्रदूषण मापी यंत्र

डीआरएम की पहल पर इसके पहले लगाया जा चुका है तापमान मापी यंत्र प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देख कर नागरिकों में बढ़ेगी नियंत्रण की जागरूकता चालू वित्तीय वर्ष में दस लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य है निर्धारित आसनसोल : वाहनों एवं कारखानों से हवा में घुलते जहर को नियंत्रित करने के लिए […]

डीआरएम की पहल पर इसके पहले लगाया जा चुका है तापमान मापी यंत्र

प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देख कर नागरिकों में बढ़ेगी नियंत्रण की जागरूकता
चालू वित्तीय वर्ष में दस लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य है निर्धारित
आसनसोल : वाहनों एवं कारखानों से हवा में घुलते जहर को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा के निर्देश पर आसनसोल स्टेशन में प्रदूषण मापी यंत्र लगाया जायेगा. इसे चैन्नई एवं दिल्ली से मंगाया जा रहा है.
डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि सड़ों पर वाहनों की बढ़ती संख्या एवं शिल्पांचल के कारखानों से शहर में प्रदूषण की मात्रा घातक स्तर तक पहुंच गई है. विकास के नाम पर तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है. लेकिन उस अनुपात में पेड़ नहीं लग रहे हैं. इससे शारीरिक अस्वस्थता और बिमारियां बढ़ने लगी हैं.
उन्होंने कहा कि कई वाहनों से भारी प्रदूषण होने पर भी वाहन मालिक तथा विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं होते हैं.उन्होंने कहा कि स्टेशन पर लगाये जाने वाले प्रदूषण मापी यंत्र से आसनसोल की हवा में घटते ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइ ऑक्साईड तथा अन्य जहरीली गैसों के स्तर को आसानी से समझा जा सकेगा. आसनसोल स्टेशन में तापमान मापी यंत्र विश्वसनीय है. वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण को देख कर इसके नियंत्रण के प्रति जागरूकता विकसित होगी.
श्री मिश्रा ने सुझाव दिया कि एक दिन वाहन का प्रयोग न कर लोग बसों, पैदल या साइकिल से कार्यस्थल तक जायें. मंडल में आसनसोल, मधुपुर, बराचक, सिउडी, जसीडीह स्टेशनों में भी प्रदूषण मापी यंत्र लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल पौधारोपण अभियान में मंडल में पांच लाख पौधे लगाये गये. इस वर्ष 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. नगर निगम, सेल व अंन्य औद्योगिक संस्थानों से भी पौधारोपण अभियान में भागीदारी करने का आग्रह किया जायेगा.
रेल टिकट काउंटरों का होगा सौंदर्यीकरण
आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि यात्री परिसेवाओं के लगातार विस्तार, आसनसोल स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ टिकट काउंटरों का भी सौँदर्यीकरण किया जायेगा. काउंटरों के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे. काउंटर के निकट चित्र लगाये जायेंगे और फ्लोर की पैंटिंग कर आकर्षक बनाया जायेगा. जरूरत के अनुसार टिकट काउंटरों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. टिकट काउंटर के निकट यात्री प्रतीक्षालय में भी आकर्षक बदलाव, डिस्पले बोर्ड व सजावट की जायेगी.
स्टेशन के नलों में लगेगा एक्वागार्ड
रेल यात्रियों को पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर मौजूद नलों को एक्वागार्ड वाटर फिल्टर के साथ जोड़ा जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि यात्रियों के लिए आसनसोल परिसर में मौजूद 20 नलों को एक्वागार्ड वाटर फिल्टर मशीन से जोड़ा जायेगा. यात्रियों को नलों का पानी पीना पड़ता है. एक्वागार्ड से जोड़े जाने के साथ ही स्टेशन परिसर पर गर्मियों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध रहे, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर यात्रियों के लिए एक्वागार्ड का पानी उपलब्ध होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें