सिमुलतल्ला स्टेशन परिसर की अवैध गुमटी में घटी यह घटना
दुकानदार ने इलाज के लिए 1.25 लाख रुपये देने का किया समझौता
राशि देने से किया इंकार, डीआरएम, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त से गुहार
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतल्ला स्टेशन परिसर में अवैध गुमटी लगाकर फास्ट फुट बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजेन्द्र तुरी की पत्नी पनिया देवी ने मंडल रेल प्रबंधक तथा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त से शिकायत की है. उन्होंने मुआवजे की भी मांग की है.
राजेन्द्र तुरी का परिवार सिमुलतल्ला में स्कूल परिसर में रहता है, जो स्टेशन के करीब है. स्टेशन परिसर में कई अवैध दुकाने लगायी जाती है. जिसमें सुरक्षा की नियमों को ताक पर रख कर खाद्य सामग्रियां बनाई जाती है. बीते 30 मार्च को दुकानदार सोनू साह की लापरवाही के कारण राजेन्द्र का पुत्र विशाल तुरी के शरीर पर गरम तेल गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.
उसे इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बच्चे की स्थिति में सुधार होने के बाद घर पर ही रखकर इलाज कराया जाने लगा. मुआवजे के लिए सोनू साह से द्विपक्षीय बैठक हुयी. जिसमें सोनू साह ने 1.25 लाख रूपये के भुगतान का समझौता किया था. लेकिन बाद में उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. रेल अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की गई है.