दुर्गापुर : बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट पर मतदान के पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तृणमूल पर मारपीट एवं इलाके में बमबाजी करने का आरोप लगाया है. घटने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. वहीं तृणमूल इन आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा बता रही है. माकपा के जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि दुर्गापुर में सोमवार को मतदान होना है.
Advertisement
माकपा ने लगाया तृणमूल पर मारपीट व बमबाजी का आरोप
दुर्गापुर : बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट पर मतदान के पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तृणमूल पर मारपीट एवं इलाके में बमबाजी करने का आरोप लगाया है. घटने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. वहीं तृणमूल इन आरोपों को बेबुनियाद एवं झूठा बता रही है. माकपा के जोनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि […]
मतदान के पहले तृणमूल इलाके में आतंक एवं दहशत फैला कर मतदाताओं को भयभीत करने का प्रयास कर रही है. शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत कमलपुर ग्राम इलाके में माकपा समर्थक अलीम हाशिम के घर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. उसकी पिटाई कर घर में तोड़फोड़ की गयी है.
इसके अलावा इस्पात नगर के दयानंद रोड इलाके में रविवार की सुबह तृणमूल समर्थकों ने माकपा समर्थक के दुकान पर बमबाजी कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की. उस दौरान माकपा समर्थक प्रेमलता मंडल अपने पति के साथ दुकान में सोई थी. बमबाजी के बाद दुकान के समीप बम का सुतली पाया गया है.
वहीं घटने को लेकर तृणमूल जिला नेता उत्तम मुखर्जी ने आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बल एवं आयोग के अधीन पूरा इलाका है. इस तरह की घटना होती तो केंद्रीय बल दोषी को गिरफ्तार कर लेती. माकपा मतदान के पहले इस तरह की झूठी अफवाह फैलाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement