7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पारा मिलिट्री फोर्स की 87 कंपनियां

पुलिस, जिला प्रशासन ने मांग की थी सिर्फ 40 कंपनियां ही सभी बूथों के साथ-साथ क्विक रेस्पॉन्स टीम में होंगे शामिल इनकी निगरानी में आज सभी बूथों पर भेजी जायेंगी इवीएम आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में आगामी 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुल 87 कंपनी (8700) पारा मिलिट्री फोर्स […]

पुलिस, जिला प्रशासन ने मांग की थी सिर्फ 40 कंपनियां ही

सभी बूथों के साथ-साथ क्विक रेस्पॉन्स टीम में होंगे शामिल
इनकी निगरानी में आज सभी बूथों पर भेजी जायेंगी इवीएम
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले में आगामी 29 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुल 87 कंपनी (8700) पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की है. जिले के सभी 2444 बूथों पर इनकी तैनाती रहेगी. शुक्रवार को जिले में 87 कंपनियां पहुंच गई. राजनैतिक पार्टियों ने जिन इलाकों को संवेदनशील बताया है, उनमें इनसे रुट मार्च कराया जा रहा है.
फोर्स के जवानों की तैनाती बूथों के साथ ही क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) में की जायेगी. 28 अप्रैल को इनकी निगरानी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सभी बूथों पर भेजी जायेंगी. मतदान के बाद इनकी निगरानी में ही पीठासीन अधिकारी ईवीएम लाकर रिसीविंग सेंटर में जमा देंगे.
सनद रहे कि जिले में कुल 1255 भवनों में कुल 2444 बूथ है. इनमें से 110 भवन के 244 बूथों को अतिसंवेदनशील और 282 भवनों के 611 बूथों को संवेदनशील बूथों की सूची में शामिल किया गया है. यह सूची पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से तैयार किया है. इसके आधार पर जिला प्रशासन ने यहां 42 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स नियुक्त करने की मांग की थी.
राज्य के केंद्रीय विशेष ऑब्जर्वर अजय वी नायक ने जिले में आकर उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. राज्य में चुनाव के दौरान हिंसा के माहौल को देखते हुए मुख्य रूप से माकपा और भाजपा ने सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग की थी. श्री नायक ने पुलिस आयुक्त और जिला चुनाव अधिकारी के साथ बैठक में यहां सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की बात कही. जिसके बाद जिले में 87 कंपनी की तैनाती की गयी.
स्ट्रांग रूम पारा मिलिट्री के कब्जे में
29 अप्रैल को मतदान से पहले 28 अप्रैल को तीन वितरण सह प्राप्ति केंद्र (डीसीआरसी) से इवीएम का वितरण किया जायेगा. दुर्गापुर गवर्मेन्ट कॉलेज में स्थित केंद्र से चार विधानसभा पांडेश्वर, रानीगंज, दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम के लिए ईवीएम आवंटित होगी. आसनसोल पॉलिटेक्निक धदका केंद्र से जामुड़िया और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लिए तथा उषाग्राम ब्यायज स्कूल केंद्र से आसनसोल उत्तर, बाराबनी और कुल्टी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम आवंटित की जायेंगी.
मतदान समाप्त होने के बाद इन्हीं केंद्रों पर इवीएम जमा होगी. दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों की सभी इवीएम डीसीआरसी से उसी आसनसोल डीएवी स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में चली जायेगी. ईवीएम एक जगह से दूसरे जगह लाने ले जाने की पूरी प्रक्रिया पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel