प्रभात खबर के जागरूकता अभियान ‘वोट करें देश गढ़ें’ में लोगों की प्रतिक्रिया
Advertisement
भारत का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है मतदान
प्रभात खबर के जागरूकता अभियान ‘वोट करें देश गढ़ें’ में लोगों की प्रतिक्रिया रानीगंज : प्रभात खबर के अभियान ‘वोट करें देश गढ़ें’ के तहत अंचल के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रथम बार वोट देने वाली मतदाता सारिका पांडे ने बताया, मैं इस बार इस लोकसभा चुनाव में पहली बार 29 अप्रैल को […]
रानीगंज : प्रभात खबर के अभियान ‘वोट करें देश गढ़ें’ के तहत अंचल के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रथम बार वोट देने वाली मतदाता सारिका पांडे ने बताया, मैं इस बार इस लोकसभा चुनाव में पहली बार 29 अप्रैल को मतदान करने जा रही हूं. मतदान करने को लेकर काफी रोमांचित हूं. मुझे गर्व है कि मैं देश के सबसे बड़े गणतंत्र पर्व में अपना योगदान दे रही हूं. जमुड़िया के राजेश शर्मा ने कहा की प्रभात खबर के चलाए जा रहे अभियान ‘वोट करें देश गढ़ें’ एक अभूतपूर्व अभियान है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं से मैं अपने स्तर से अपील करता हूं कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. रानीगंज के व्यवसायी रमेश साव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारत का नागरिक होने के कारण मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार और कर्तव्य है. हमें अपने इस कर्तव्य का पालन करना चाहिए एवं अपना मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से हम अपने राष्ट्र के लिए सही नेतृत्व चुनते हैं.
व्यवसायी कमल मोहता ने कहा की हमें अपना वोट तो देना ही चाहिए साथ ही साथ ऐसे मतदाताओं जो अपना मत का प्रयोग नहीं करते हैं उन्हें भी मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान भारतवर्ष का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व है. इस पर्व में देश के नागरिक हिस्सा लेते हैं. यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज के छात्र श्याम पुरी ने कहा कि आज देश की बागडोर को सही दिशा में नेतृत्व ले जाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका है एवं हम युवाओं का यह नैतिक कर्तव्य बनता है.
हम अपना-अपना मत तो प्रयोग करें ही साथ ही साथ हमारे मित्र एवं आस-पड़ोस के लेागों को मतदान केंद्र में जाने के लिए प्रेरित करें.छात्र विक्टर बागची ने कहा की मतदान के माध्यम से हम अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं जो इस राष्ट्र को दशा एवं दिशा प्रदान करते हैं. हमें इस बात को नहीं भूलनी चाहिए कि हम इस देश के नागरिक हैं एवं मतदान करना हमारा गणतंत्र अधिकार है.सभी मतदाताओं को वोट कर देश को गढ़ने में अपना योगदान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement