आसनसोल में नरेंद्र मोदी तो बाराबनी में ममता बनर्जी करेंगी संबोधित
26 को आसनसोल में संबोधित करेंगी ममता, सीताराम येचुरी होंगे 24 को
आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए 12 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा के लिए वीवीआईपी की सूची में अबतक 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और 24 अप्रैल को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की सभा होने की आधिकारिक सूचना पार्टी के स्तर से जिला प्रशासन को दी गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 23 अप्रैल को होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री श्री मोदी और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की 23 अफ्रैल की सभा को लेकर एडवांस सिक्यूरिटी लियाजो (एएसएल) बैठक के लिए भी आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गयी है. लेकिन स्थानीय भाजपा और तृणमूल नेताओं द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गयी है. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा यहां होने के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन यह सभा भाजपा ने रद्द होने की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी. श्री सिंह की सभा के लिए एनएसजी कमांडो की सात सदस्यीय टीम आसनसोल पहुंच चुकी थी. जो बुधवार को सभा रद्द होने की सूचना पर यहां से मालदह के लिए रवाना हो गयी.
चार वीवीआईपी के आने की सूचना
आसनसोल संसदीय क्षेत्र में अपने पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में दो वीवीआईपी के मुख्यमंत्री श्रीमती बनर्जी और माकपा महासचिव श्री येचुरी के आने की आधिकारिक सूचना राजनैतिक पार्टी के स्तर से जिला प्रशासन को मिल चुकी है. हालांकि इन दो वीवीआईपी नेताओं के प्रचार के अभी तक अनुमति नहीं ली गयी है. सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री 26 अप्रैल को दोपहर एक बजे सियारसोल (रानीगंज) और दोपहर दो बजे पोलो ग्राउंड (आसनसोल) में सभा करेंगी. श्री येचुरी 24 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे से नजरूल शतवार्षिकी ग्राउंड में उम्मीदवार गौरांग चटर्जी और रात सात बजे से सिटी सेंटर (दुर्गापुर) में उम्मीदवार आभाष रायचौधरी के समर्थन में सभा करेंगे. एलएसएल बैठक की सूचना के आधार पर 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री आसनसोल में बाबुल सुप्रियो और बाराबनी में तृणमूल सांसद श्री बनर्जी मुनमुन सेन की समर्थन में सभा करेंगी.
वीवीआईपी के आने की सूचना एएसएल से
वीवीआईपी नेता के इलाके में आने से पूर्व उसकी सुरक्षा की तैयारियों को लेकर एडवांस सिक्यूरिटी लियाजो (एएसएल) बैठक दो तीन चरणों में की जाती है. चाहे वह चुनावी सभा हो या आधिकारिक दौरा हो. इस बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ उस नेता के सुरक्षा विभाग के प्रमुख आकर दो तीन चरणों मे बैठक करते है और सुरक्षा की पूरी स्थिति पर चर्चा करते है. इस बैठक की सूचना प्रधानमंत्री श्री मोदी और सांसद श्री बनर्जी के लिए सरकारी तौर पर जिला प्रशासन को भेज दी गयी है.
राजनाथ सिंह का दौरा हुआ रद्द
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आसनसोल में चुनावी सभा के लिए भाजपा ने सुविधा सेल में आवेदन जमा दिया था. यह सभा कहां किस मैदान में होगी, इसकी सूचना नहीं दी गयी थी. जिसे भाजपा ने ही पत्र लिखकर रद्द कर दिया.
श्री सिंह की इस सभा को लेकर उनके सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडों के जवान आसनसोल में मंगलवार को ही पहुंच गये थे. रात को यहां रुके और सभा रद्द होने की सूचना मिलने पर बुधवार को वे लोग यहां से मालदह के लिए रवाना हो गये.