चारदीवारी फांद कर भागीं, थाने में प्राथमिकी, तलाश कर रही पुलिस
Advertisement
सिउड़ी मूकबधिर स्कूल छात्रावास से तीन छात्राएं फरार
चारदीवारी फांद कर भागीं, थाने में प्राथमिकी, तलाश कर रही पुलिस पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी मूकबधिर स्कूल के होस्टल से शनिवार की सुबह तीन छात्राएं चारदीवारी फांद कर फरार हो गई. हॉस्टल प्रबंधन सहित स्कूल में हड़कंप है. विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के सदस्य तथा अध्यापक वहां पहुंचे. सुरक्षा पर भी सवालिया निशान […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी मूकबधिर स्कूल के होस्टल से शनिवार की सुबह तीन छात्राएं चारदीवारी फांद कर फरार हो गई. हॉस्टल प्रबंधन सहित स्कूल में हड़कंप है. विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के सदस्य तथा अध्यापक वहां पहुंचे. सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. विद्यालय की होस्टल में रहने वाली तीन मूक-बधिर छात्राएं नमिता, सलमा तथा नाजमीन चारदीवारी फांद कर फरार हो गई.
उनके भागने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. विद्यालय के टीचर इंचार्ज जनार्दन सेन ने कहा कि छात्राएं होस्टल से फरार हुई है. उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मेनपावर कम होने के कारण सुरक्षा में काफी दिक्कतें आ रही हैं. छात्राओं के अभिभावकों को भी सूचना दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है. लेकिन सुरक्षाकर्मी नहीं बढ़ाये जाने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाने के कारण यह घटना हुई है. हॉस्टल में अधीक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement