आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
Advertisement
ऑपरेशन मुस्कान में बचाये गये 184 बच्चे
आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन बीते वित्तीय वर्ष में लगातार चला सुरक्षा जागरूकता अभियान आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ऑपरेशन ऑपरेशन मुस्कान के तहत 184 बच्चों को बचाया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी विभाग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ […]
बीते वित्तीय वर्ष में लगातार चला सुरक्षा जागरूकता अभियान
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान ऑपरेशन ऑपरेशन मुस्कान के तहत 184 बच्चों को बचाया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी विभाग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. उन्होंने कहा कि महिला डिब्बे में यात्रा कर रहे कुल 3134 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने भादवि की धारा के तहत कुल 80 लोगों को गिरफ्तार किया. अपराध नियंत्रण के तहत 37 मामले दर्ज किये गये तथा 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उनसे 2.38 लाख रुपये की वसूली की गई. रेलवे अधिनियम के तहत 14552 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 66 को जेल भेजा गया, जबकि अन्य से जुर्माना के तौर पर 48 लाख रुपये की वसूली की गई. इसी तरह उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत आरपीएफ कर्मियों ने 4.51 लाख रुपये कीमत की 2422 लीटर शराब जब्त की. वन्यजीव अधिनियम के तहत विभिन्न ट्रेनों से 5.87 रुपये मूल्य के 865 कछुए जब्त किये गये.
बीते वित्तीय वर्ष के दौरान रेल सुरक्षा बल विभाग ने स्कूलों/कॉलेजों, ट्रेनों/स्टेशनों पर तथा गांव पंचायत स्तर पर बच्चों और महिलाओं के बीच सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया. अनचाही घटना के 21 मामले हुए. इनकी जांच पूरी हो चुकी हैं. 45 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के लिए विशेष सेल का गठन किया गया. वर्ष के दौरान 29 टाउट गिरफ्तार किये गये. 17.27 लाख रुपये मूल्य के छूटे हुए सामानों की बरामदगी की गई. आसनसोल मंडल से होकर गुजरने वाली सभी रात्रीकालीन ट्रेनों में गश्ती लगाई गई. सुरक्षा विभाग ने पूर्व रेलवे में पहली बार अपराधियों का एलबम प्रकाशित किया.
सितंबर से लोक-अदालत मामलों को शामिल किया गया. जुलाई से स्टेशनों पर बाल कल्याण समिति का न्यायालय शुरू हुआ. सभी 14 बैरकों में एलपीजी, आरओ वाटर, कमर्शियल मशीन, रेफ्रीजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक चिमनी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. अंडाल में 3000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में वन विकसित किया गया और इसका नामकरण रेल सुरक्षा बल के शहीद अरिजित मंडल के नाम पर अरिजीत-पलाश मिनी वन रखा गया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा विभाग ने महिला बटालियन के निर्माण, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत आसनसोल और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर सामान स्कैनर की व्यवस्था, जसीडीह में 40 बिस्तरों वाले बैरक का निर्माण, दुमका में बैरक का निर्माण, पानागढ़, दुर्गापुर, रानीगंज, मधुपुर और जसीडीह में रेल सुरक्षा बल के लिए क्वार्टरों का निर्माण आदि का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement