20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया : तृणमूल कांग्रेस पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बोला हमला

पुरुलिया के जयपुर में तृणमूल कर्मियों की हुई सभा आद्रा : पुरुलिया लोकसभा केंद्र में इस बार्बी पूर्व सांसद मृगांक महतो तृणमूल ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शनिवार उनके समर्थन में पुरुलिया जिले के जयपुर थाना अंतर्गत गुंजा सबलपुर फुटबॉल मैदान में जिला तृणमूल ने कर्मी सभा का आयोजन किया. सभा में राष्ट्रीय तृणमूल कांग्रेस […]

पुरुलिया के जयपुर में तृणमूल कर्मियों की हुई सभा

आद्रा : पुरुलिया लोकसभा केंद्र में इस बार्बी पूर्व सांसद मृगांक महतो तृणमूल ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शनिवार उनके समर्थन में पुरुलिया जिले के जयपुर थाना अंतर्गत गुंजा सबलपुर फुटबॉल मैदान में जिला तृणमूल ने कर्मी सभा का आयोजन किया. सभा में राष्ट्रीय तृणमूल कांग्रेस युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व पूरूलिया के पर्यवेक्षक अभिषेक बैनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
जिला तृणमूल के अध्यक्ष सह मंत्री शांति राम महतो, लोकसभा के उम्मीदवार मृगांक महतो, तृणमूल नेता संजय बनर्जी, जय बनर्जी सहित विधायक सपन कनपुरिया, संध्या रानी टूडू, रवि लोचन, सुरेंद्र उमा पद बावरी मंच पर आसीन थे. सभा में अभिषेक बनर्जी ने सीपीएम, कांग्रेस तथा भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह तीनों दल एक साथ लोगों को गुमराह कर अपनी ओर वोट मांग रहे हैं. जहां कांग्रेसी चोर है तो भाजपा डकैत है, इन सब से आप को भी बचना होगा. हम लोग विकास के साथ है.
तृणमूल कांग्रेस हमेशा ही विकास के साथ रही है जबकि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों के साथ रही है. आप को ही चुनना है इस बार विकास के पक्ष में तृणमूल को वोट करें. यह चुनाव एक निर्णायक चुनाव है, इस चुनाव में केवल बंगाल ही नहीं भारतवर्ष में तृणमूल का एक अपनी भूमिका होगी. आप लोगों को 42-42 उम्मीदवारों को दिलानी होगी. पिछले पंचायत चुनाव में पुरुलिया में कुछ लोग ऐसे आए थे जो झारखंड से गुंडा मंगा कर यहां खून की होली खेले हैं. सारंगपुर रिया को अशांत बनाए हैं, इन सभी को आप लोग देख चुके हैं अतः इस चुनाव में आप लोगों को इन बातों को ध्यान में रखनी होगी.
उन्होंने दावा किया 29 तारीख को पुरुलिया आऊंगा तथा उसी मैदान पर जनसभा करूंगा जहां भाजपा की जनसभा में योगी आए थे और उनसे ज्यादा की तादाद में लोग इकट्ठे होंगे. अब तक भाजपा बंगाल में अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा ही नहीं कर पाई है. कभी इधर जाते हैं कभी उधर जाते हैं और हम लोगों ने अपना उम्मीदवार का घोषणा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है. जो लोग शारदा नारदा के साथ जुड़े हैं, जिनके खिलाफ घोटालों का आरोप है उन्हें लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, यह उनकी असली नीति है.
एक समय कांग्रेस में 2G स्कैम के तहत आकाश और कोयला के तहत जमीन को भेज डाला था और अब भाजपा नमामि गंगे के नाम पर गंगा को बेच दिया है और आकाश के नाम पर रफेल सौदा में करोड़ों की घोटाला की है. असलियत यह है कि यह लोग जनविरोधी नीति अपना रहे हैं. जब-जब इनकी बाजार अच्छी रही तो पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ गैसों के दाम भी बढ़ता रहा अपने फायदे के लिए यह लोग नाटक करते हैं.
दूसरी ओर इस दिन ही वामफ्रंट के साझा उम्मीदवार तथा फारवर्ड ब्लाक के पूर्व लोकसभा सांसद इस बार के उम्मीदवार वीर सिंह महतो ने भी अपना प्रचार आरंभ कर दिया. उन्होंने बाघमुंडी थाना के सुविचार आश्रम में जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा पार्टी के वरिष्ठ भूतपूर्व नेता अशोक घोष के समाधि पर माला देते हुए चुनाव प्रचार आरंभ किया. वीर सिंह ने दावा किया जितने दिन वह राजनीति के मैदान में थे लगातार उन्होंने 5 बार सांसद बने.
इसके बाद उन्हें झूठे मामले में फंसाने के कारण उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया था पर पुरे जामखेड ने उन पर आस्था रखते हुए इस बार उन्हें उम्मीदवार बनाया है और पिछली बार की तरह इस बार भी भारी से भारी मत से पूरूलिया लोकसभा केंद्र पर फारवर्ड ब्लाक जीत हासिल करेंगे. क्योंकि यह पार्टी ही है जो गरीब किसान मजदूर तथा आम जनता के बात करती है बेरोजगारों की बात करती है उनके बारे में सोचते हैं अतः इन सब कारणों से इस बार चुनाव में लोग फॉरवर्ड ब्लॉक को विजय बनाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें