28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता शिशु का शव जंगल से बोरे में बंद मिला

पुरूलिया थाना इलाके की घटना, मां-बेटी हुई गिरफ्तार, स्वीकारा जुर्म जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस ने लिया सात दिनों की पुलिस रिमांड पर आद्रा : विगत आठ मार्च से लापता तीन वर्षीय रंजीत महतो का शव पुलिस ने जंगल से बोरे में बंद बरामद किया. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुरुलिया […]

पुरूलिया थाना इलाके की घटना, मां-बेटी हुई गिरफ्तार, स्वीकारा जुर्म

जिला कोर्ट में पेश कर पुलिस ने लिया सात दिनों की पुलिस रिमांड पर
आद्रा : विगत आठ मार्च से लापता तीन वर्षीय रंजीत महतो का शव पुलिस ने जंगल से बोरे में बंद बरामद किया. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
पुरुलिया जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोसाईडीह गांव का निवासी रंजीत घर के सामने से लापता हो गया था. उसके परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस न तो किसी को गिरफ्तार कर पाई और न उसकी बरामदगी ही हो सकी. तीन दिन बाद आरसा थाना के करोरिया जंगल से इसका शव बोरे में बंद पाया गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली. कुत्ता गांव की महिला आलोमनी महतो के घर में घुस गया. पुलिस ने आलोमनी तथा उसकी माता सिंधुवाला महतो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि रंजीत का हत्या करन के बाद दो दिनों तक उन्होंने घर में ही शव को छिपाये रखा. र दुर्गंध होने के कारण उसकी मां सिंधुवाला महतो ने उसे बोरे में बंद कर करोडिया के जंगल में फेंक दिया.
बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कोर्ट से सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें