12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने रोकी नाबालिग की शादी

बोलकुंडा गांव की युवती का विवाह हो रहा था मैरेज हाल में शादी के बजाय मंगनी की रस्म अदा, बालिग होने पर विवाह रूपनारायणपुर : जिलाशासक शशांक सेठी के हस्तक्षेप से मंगलवार को बाराबनी प्रखण्ड के दोमुहानी में नाबालिक युवती की शादी रोक दी गयी. सालानपुर प्रखण्ड के बोलकुंडा गांव के निवासी चंद्रशेखर मंडल की […]

बोलकुंडा गांव की युवती का विवाह हो रहा था मैरेज हाल में

शादी के बजाय मंगनी की रस्म अदा, बालिग होने पर विवाह
रूपनारायणपुर : जिलाशासक शशांक सेठी के हस्तक्षेप से मंगलवार को बाराबनी प्रखण्ड के दोमुहानी में नाबालिक युवती की शादी रोक दी गयी. सालानपुर प्रखण्ड के बोलकुंडा गांव के निवासी चंद्रशेखर मंडल की बड़ी बेटी नुपूर मंडल की शादी दोमुहानी बाजार निवासी रवि बानेश्वर मंडल के पुत्र जितेंद्रनाथ मंडल के साथ मंगलवार को दोमुहानी बाजार स्थित मैरेज हॉल में हो रही थी. जिलाशासक श्री सेठी को सूचना मिली कि लड़की नाबालिग है. उन्होंने तत्काल जिला शिशु सुरक्षा यूनिट की अधिकारी तनुजा बेगम को भेजा और सूचना स्थानीय बीडीओ को दी.
श्रीमती बेगम के साथ चाईल्ड लाइन के टीम लीडर नरेनचंद्र गोराई, बाराबनी प्रखण्ड के संयुक्त बीडीओ देवाशीष विश्वास, मिड डे मील में अकाउंटेंट आनंदमोहन चक्रबर्ती, बाराबनी थाना के सहायक अवर निरीक्षक एस पालित शादीस्थल पर गए. लड़की को बुलाकर पूछताछ की. वह नाबालिग पायी गयी. जिसके उपरान्त दोनों पक्षों को बुलाकर शादी रोक दी गई. दोनों ने बालिग होने पर शादी करने पर सहमति जताई. वासिग होने में मात्र 23 दिन बाकी थे. शादी के बजाय मंगनी की रस्म अदा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें