धेमोमेन : तृणमूल कार्यकर्ताओं से मिली कथित धमकी के प्रतिवाद में कुल्टी ब्लॉक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कुल्टी थाने में तृणमूल समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. श्री कुरैशी ने कहा कि रविवार की रात तृणमूल कर्मी उसके घर में घुस गये. परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया.
भाजपा या फिर कुल्टी इलाका छोडने की धमकी दी. उन्होंने उनके घर पर लगे भाजपा के झंडे को फेंक दिया. कुल्टी भाजपा मंडल दो के अध्यक्ष ललन मेहरा ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा समर्थकों को डराने धमकाने का काम शासक दल ने आरंभ कर दिया है. उन्होंने पुलिस से भाजपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. इधर तृणमूल के नेताओं ने इस आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि चुनावी दांव के लिए झूठी शिकायत दर्ज करायी गयी है.