14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा समर्थकों ने निकाली धिक्कार रैली

बाराबनी में निर्दोष पार्टी कर्मियों को प्रताड़ित करने का आरोप केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने किया नेतृत्व, लगाये आरोप आसनसोल : बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किये जाने और पुलिस द्वारा उन्हें झूठे मामलों में फंसाये जाने के विरोध में आसनसोल स्टेशन से जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने धिक्कार रैली निकाली. भारी उद्योग सह लोक […]

बाराबनी में निर्दोष पार्टी कर्मियों को प्रताड़ित करने का आरोप

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने किया नेतृत्व, लगाये आरोप
आसनसोल : बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किये जाने और पुलिस द्वारा उन्हें झूठे मामलों में फंसाये जाने के विरोध में आसनसोल स्टेशन से जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने धिक्कार रैली निकाली. भारी उद्योग सह लोक उपक्रम मंत्री बाबुल सुप्रिय, जिलाध्यक्ष लखन घुरूई, मोर्चा के संयोजक सभापति सिंह, महासचिव अपूर्व हाजरा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, महासचिव सुदीप चौधरी, सुजीत ठाकुर, कुंदन ठाकुर, शंभुनाथ गुप्ता जिला, ब्लॉक एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता शामिल थे.
रैली में शामिल लोग नगर निगम मुख्यालय, हॉट्टन रोड होकर गिरिजा मोड़ पहुंचे, जहां रैली का समापन हुआ. मंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किये जाने का मामला कोई नया नहीं है.
पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर दिनदहाड़े हमले किये जा रहे हैँ. उनकी हत्या हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि बाराबनी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झुठे मामले दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है. पुलिस पर तृणमूल के सहयोगी की भूमिका निर्वाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को निष्पक्ष काम करना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के बढते जनाधार से शासक दल के लोगों में हताशा है और वे भाजपा को रोकने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ता गये फिर पुलिस रिमांड पर
आसनसोल. भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली के दौरान बाराबनी के आमडीहा मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के कार्य मे बाधा देने, उनपर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ करने, इलाके में अशांति फैलाने सहित उनकी सामग्रियां चुराने के आरोप में पुलिस रिमांड पर गये आरोपी अमल राय तथा सनत कुमार मंडल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने उन्हें पुनः शुक्रवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
पुलिस के जांच अधिकारी ने इस हमले मे उपयोग किये गए हथियारों को बरामद करने के आधार पर उनकी पुनः सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग सीजेएम कोर्ट से की. कोर्ट ने उनकी तीन दिनों की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया.
ज्ञात हो कि बाराबनी थाना की कांड संख्या 25/2019 तथा 26/2019 से संबंधित मामले में 21 आरोपियों को शुक्रवार को जमानत मिल गयी जिसमे तीन आरोपी रिमांड पर तथा तीन आरोपी अब भी जेल में हैं. सनद रहे कि बीते तीन मार्च को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई थी तभी अनुमति नही रहने के कारण बाराबनी के आमडीहा मोड़ पर पुलिस ने उनने रोकने का प्रयास किया था. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें