आसनसोल : भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली के दौरान बाराबनी के आमडीहा मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के कार्य मे बाधा देने, उनपर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ करने, इलाके में अशांति फैलाने सहित उनकी सामग्रियां चुराने के आरोप में बाराबनी थाना पुलिस ने सालानपुर के फुलबरिया रोड से एक और आरोपी भाजपा कार्यकर्त्ता सुमंत मंडल को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी पुलिस रिमांड पर गये आरोपी अमल राय की निशानदेही पर की गयी.
उसे गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. पुलिस के जांच अधिकारी ने इस हमले मे उपयोग किये गए हथियारों को बरामद करने के आधार पर उसकी चौदह दिनों की पुलिस रिमांड की मांग सीजेएम कोर्ट से की. सीजेएम ने उसकी पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया. ज्ञात हो कि इस मामले में पहले 12, फिर बाद में और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. बीते तीन मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प बाइक रैली निकाली गई थी.
तभी अनुमति नहीं रहने के कारण बाराबनी के आमडीहा मोड़ पर पुलिस ने रैली को रोकने का प्रयास किया था. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गयी थी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के हमले में आसनसोल उत्तर थाना के प्रभारी शांतनु अधिकारी के सिर पर भी चोटे आई थीं.