28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीपुर के जंगल से एचएस परीक्षार्थी का शव बरामद

परिजनों ने स्थानीय युवक पर लगाया हत्या करने का आरोप आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार आद्रा : पुरुलिया जिले के काशीपुर थाना अंतर्गत राममणि गांव की निवासी तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षार्थी संतोषी बाउरी (20) का शव गांव से कुछ दूर जंगल में स्थित परित्यक्त मकान से पुलिस ने बरामद किया. […]

परिजनों ने स्थानीय युवक पर लगाया हत्या करने का आरोप

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
आद्रा : पुरुलिया जिले के काशीपुर थाना अंतर्गत राममणि गांव की निवासी तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षार्थी संतोषी बाउरी (20) का शव गांव से कुछ दूर जंगल में स्थित परित्यक्त मकान से पुलिस ने बरामद किया. परिजनों ने थाने में स्थानीय युवक बुलेट सिंह सरदार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने बुलेट को गिरफ्तार किया है.
परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम बुलेट ने संतोषी को फोन पर बुलाया था. रात में उसने फोन पर सूचना दी कि संतोषी ने जहर खा लिया है. वह गांव से थोड़ी दूर में जंगल के बीच पड़ी हैं. जब संतोषी को खोज शुरू हुई तो उसने फिर फोन पर सूचना दी कि आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने जंगल में संतोषी की काफी तलाश की. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मंगलवार की देर शाम परित्यक्त भवन में संतोषी का शव दिखा. पुलिस अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बुलेट को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. जिला सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने छानबीन आरंभ की है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें