समिति अध्यक्ष ने की चपुई में पेड़ काटने के मुद्दे पर दोनों के बीच हुआ विवाद, पुलिस से शिकायत
पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद नोनिया ने किया इंकार, बदनामी का आरोप
रानीगंज :रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत रोटीबाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र नोनिया के साथ रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने मारपीट की. इस संबंध में निमचा फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई गई है. सुरेंद्र को इलाज के लिए आलूगोरिया स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया.
पंचायत समिति अध्यक्ष श्री नोनिया ने पिटाई से इंकार किया है.प्रधान श्री नोनिया ने बताया कि रोटीबाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत चपुई भसका मंदिर के समीप पेड़ को जामुड़िया निवासी काट रहा था.
उससे पूचताछ करने पर उसने कहा कि पंचायत प्रधान के आदेश पर यह पेड़ काटा जा रहा है. पंचायत प्रधान के बारे में पूछे जाने पर उसने पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री नोनिया को सूचना दी. वे अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे.
इस संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया. कटे पेड़ का फोटो खींचने पर उनके साथ मारपीट की गई. निमचा फांड़ी के पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा स्थिति नियंत्रित की. उन्हें इलाज के लिए आलूगोड़िया स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.
प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. समिति अध्यक्ष श्री नोनिया ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि सुरेंद्र नशे की हालत में आरोप लगा रहे हैं. मारपीट की बात बेबुनियाद है. उन्होंने बताया सुरेंद्र नोनिया के खिलाफ रोटीग्राम पंचायत के के कई पंचायत सदस्य विरोध में लिखित आवेदन किया है एवं सुरेंद्र बदनाम करने की चेष्टा कर रहा है.