आसनसोल : दो मार्च को चितरंजन आसनसोल रोड पर एक ट्रक चालक ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर उसकी गैरइरादतन हत्या करने के मामले में मृतक के चचेरे भाई संजय बाउरी के शिकायत पर कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक इंद्रजीत भगत को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया.
शिकायत के अनुसार बीते दो मार्च को मेलाकोला निवासी भीम बाउरी अपने साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. तभी चितरंजन आसनसोल रोड पर लापरवाही से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी.