Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौत, मुआवजे के लिए घंटों सड़क जाम किया निवासियों ने
धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत राधानगर रोड सिनेमा हॉल के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में चिनाकुड़ी निवासी स्कूटी सवार तुलसी टुडू बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. जांच के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित […]
धेमोमेन : कुल्टी थाना अंतर्गत राधानगर रोड सिनेमा हॉल के निकट तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में चिनाकुड़ी निवासी स्कूटी सवार तुलसी टुडू बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया.
जांच के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तुलसी चिनाकुडी बाजार स्थित रेलवे कॉलोनी का निवासी थे. घायल तुलसी की मौत की सूचना पाकर मुआवजे की मांग पर स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने राधानगर में सड़क जाम कर दिया. इसके कारण पुरूलिया से नियामतपुर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम में छोटे-बड़े वाहन, मिनी बसें, दोपहिया वाहन आदि लंबे समय तक रूके रहे.
सूचना पाकर कुल्टी थाना एवं नियामतपुर फांड़ी से भारी संख्या में पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को पथावरोध समाप्त करने का आग्रह किया. परंतु प्रदर्शनकारी मृतक के मुआवजे की मांग पर डटे रहे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर नियामतपुर फांड़ी ले आयी.
चालक तथा खलासी भागने में सफल रहे. पुलिस अधिकारियों ने ट्रक मालिक से मुआवजे में सहयोग का आश्वासन दिया. प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement