आद्रा : तृणमूल नेता के घर पर अपराधियों ने हमला कर उसकी बाइक को जला दिया और चार पहिये वाहन की हवा खोल दी गयी. बुधवार देर रात पुरुलिया जिले के रेल शहर आद्रा में यह घटना घटी. पूरूलीया जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जय बनर्जी ने बताया कि गुरुवार तड़के उठकर मुख्य द्वार खुलने पहुंचे तो देखा उकी बरामदे में रखा बुलेट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
बाहर निकल कर देखा तो चार पहिया वाहन के दो पहियों का हवा भी पूरी तरह से खोल दी गई है. घटना को देखकर तुरंत आद्रा थाना के पुलिस को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया की वह शायद हमें जान से मारने के लिए ही आए थे पर किसी कारण यह नहीं हो सका.
अपराधी मेरे घर के बरामदे में रखे ने बुलेट बाइक को जला दिया एवं बाहर रखे चार पहिए वाहन के हवा खोल दी. वह पुरूलिया जिला तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद के साथ साथ जिला परिषद के कोमेंटर के पद पर भी कार्यरत हैं. इसी कारण शायद राजनीतिक प्रति हिंसा लेने के लिए अपराधियों ने इस कार्य को अंजाम दिया है. मैंने पुलिस को पूरी जानकारी दी है.
वहीं घटना की खबर मिलते ही आगरा थाना के पुलिस बल के साथ-साथ रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी दूर्बार बनर्जी, सीआई रजत कांति पाल मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की छानबीन की. मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही आद्रा के तृणमूल नेता हमीद अंसारी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब जय बनर्जी के घर पर अपराधिक हमले की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.