अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जायेगी सख्त कानूनी कार्रवाई
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने की दिशा में बोर्ड है सक्रिय
आसनसोल : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को आगाह किया है कि अनैतिक और अराजक तत्वों की तरफ से फेसबुक, टि्वटर, यू- ट्यूब, वाट्सएप और सोशल साइट्स के दूसरे प्लेटफार्म के जरिये दी जाने वाली सूचनाओं पर भरोसा न करें. 27 फरवरी को बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह चेतावनी या सतर्कता नोटिस जारी की है. बोर्ड का उद्देश्य साफ-सुथरी परीक्षा का आयोजन करना है.
बोर्ड ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना बोर्ड को दें, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मार्च में सीबीएसइ की रेगुलर विषयों की परीक्षा शुरु होनी है. अभी केवल वोकेशनल विषयों की परीक्षा चल रही हैं.
प्रश्नपत्र 10.15 बजे परीक्षार्थियों के बीच बंटेंगे. 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने को और 10.30 बजे परीक्षा शुरु होगी. केंद्र निदेशक को इन सभी प्रक्रियाओं का वीडियो बनाकर बोर्ड को भेजना भी होगा.