बर्दवान : पूर्ब बर्दवान मै खंडघोष थाना पुलिस ने अफवाहे फैकने के आरोप में बस चालक तारकनाथ उकिल, खंडघोष थाना अंतर्गत मेटेडांगा निवासी को गिरफ्तार किया है.
खंडघोष के लोदना पंचायत इलाके के तैनात सिविक पुलिस दुर्योधन बजर की शिकायत पर पुलिस ने आतंक का वातावरण पैदा करने और इलाके मै गोलमाल करने के मुद्दे पर 505(1) बी और 505 (2) धारा के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीजेएम रतनकुमार गुप्त ने आरोपी को शर्तमाफिकजमानत दे दी.