पश्चिम बर्दवान जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की भारी कमी
ग्रुप सी और बी कैटेगरी के अधिकारी और कर्मियों की संख्या 63
पूर्व वर्दवान जिले में इसी केटेगरी में एक हजार से अधिक कर्मी
आसनसोल : अधिकारियों की कमी से जूझ रही पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन में एक अतिरिक्त जिलाशासक को 34 विभागों का प्रभार संभालना पड़ रहा है. जिले में अधिकारी के साथ साथ ग्रुप सी और ग्रुप बी की भी भारी कमी है. जिला प्रशासन में सिर्फ 63 ग्रुप सी और बी केटेगरी के अधिकारी और कर्मी है.
जबकि पूर्व बर्दवान में इनकी संख्या एक हजार के अधिक है. आसनसोल नगर निगम के आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी के पास जिला के डीएलएंडएलआरओ सहित, फायर संबंधित मामले, डिफेंस व मिलिट्री के मामले, रूपश्री, कन्याश्री, सेंसस व सोशियो इकनॉमी कास्ट सेंसस, एनवीएफ सहित आठ विभागों का प्रभार है. पश्चिम बर्दवान जिला में पूर्णकालीन तीन अतिरिक्त जिलाशासक है. जिसमें अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) अरिंदम राय के पास चुनाव मामले, नजारत, पीएचई सहित सभी जल मामले, ट्रेजरी, संशोधनागार, उपभोत्ता मामले सहित कुल 34 विभागों का प्रभार है.
अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) कस्तूरी विश्वास के पास एमपी लैड, विधायक इलाका उन्नयन पर्षद, पश्चिमांचल उन्नयन पर्षद, गीतांजलि, जिला प्लानिंग सेक्शन, समोव्यथि, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, निज गृह निज भूमि, आसनसोल माईन्स बोर्ड ऑफ हेल्थ, आईएसजीपी, पंचायत व ग्रामीण विकास आदि सहित कुल 33 विभगों का प्रभार है. इसके साथ ही वह जिला परिषद की अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी भी है.
अतिरिक्त जिलाशासक प्रशांत मण्डल के पास क्रीड़ा व युवा सेवा मामले, पिछड़ी जाति व आदिवासी कल्याण मामले, मुक्तिधारा उत्कर्ष बांग्ला, पर्यटन, आबकारी, मॉस एजुकेशन व लाइब्रेरी, प्रदूषण व पर्यावरण, युवाश्री, मोटर व्हीकल आदि सहित कुल 20 विभाग है. सनद रहे कि आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी के पास अतिरिक्त जिलाशासक के 14 विभागों का अतिरिक्त प्रभार था. उनका तबादला होने के बाद उनके 14 विभागों का प्रभार चार जिलाशासकों में बांट दिया गया है.