20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव के साथ कल्ला अस्पताल में प्रदर्शन

कोलियरी कर्मी के परिजनों ने चिकित्सकों को बताया दोषी नियोजन मिलने तक शव को छोड़ परिजन लौटे घर को आसनसोल : कल्ला सेंट्रल अस्पताल परिसर में नवकाजोडा निवासी इसीएल कर्मी शिवलाल माजी की मौत के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए अस्पताल परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मृतक के आश्रित […]

कोलियरी कर्मी के परिजनों ने चिकित्सकों को बताया दोषी

नियोजन मिलने तक शव को छोड़ परिजन लौटे घर को

आसनसोल : कल्ला सेंट्रल अस्पताल परिसर में नवकाजोडा निवासी इसीएल कर्मी शिवलाल माजी की मौत के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए अस्पताल परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मृतक के आश्रित के नियोजन की मांग की.

मृतक के पुत्र लखीराम टुडू ने कहा कि पिता की मौत के लिए चिकित्सकों की लापरवाही जिम्मेवार है. अगर समय पर उसके पिता के रेफर के कागजात तैयार कर दिये गये होते तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता. अस्पताल के सीएमओ डॉ मंडल व चिकित्सकों ने काजोड़ा एरिया में फोन कर परिजनों के आश्रित को नौकरी दिये जाने के मामले में सहयोग के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. परिजन मृतक के शव को अस्पताल परिसर में ही रखकर चले गये.

परिजनों ने कहा कि शुक्रवार को काजोड़ा एरिया स्तर से इसीएल के अधिकारियों द्वारा मृतक के आश्रित को नियुक्ति पत्र दिये जाने के बाद शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया जायेगा.

गुरूवार की सुबह तबियत बिगडने पर शिवलाल को कल्ला सेंट्रल अस्पताल लाया गया. दो घंटे बाद चिकित्सकों ने कहा कि उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गयी है. बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले जायें. परिजनों ने पहले आसनसोल के ही एक निकटवर्ती अस्पताल हैल्थ केयर में ले जाने की बात कही. परंतु एक चिकित्सक ने हेल्थ वल्डे के स्थान पर दुर्गापुर के मिशन अस्पताल के कागजात तैयार कर दिये और कागजात देने में दो घंटे विलंब किये. मिशन अस्पताल ले जाने के क्रम में दूरी होने के कारण रास्ते में ही पिता की मौत हो गयी. चिकित्सकों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel