आसनसोल : आसनेसाल दक्षिण थाना अंतर्गत सन व्यू पार्क निवासी मीता चटर्जी (51) का शव उसके घर के कुएं से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सनद रहे कि कोलियरी कर्मी प्रशांत चटर्जी का अपनी पत्नी के नीता चटर्जी के साथ रविवार की रात से विवाद चल रहा था.
शाम को कार्य से लौटकर जब प्रशांत ने अपनी पत्नी को खोजना शुरू किया तो उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी. पुलिस की जांच के दौरान शव कुएं से बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.