आसनसोल : नदिया जिला अंतर्गत कृष्णगंज केतृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग किये जाने के प्रतिवाद में तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू कमेटी ने रेलपार सफी मोड़ के समक्ष सोमवार को धरना दिया तथा प्रदर्शन किया. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर […]
आसनसोल : नदिया जिला अंतर्गत कृष्णगंज केतृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग किये जाने के प्रतिवाद में तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू कमेटी ने रेलपार सफी मोड़ के समक्ष सोमवार को धरना दिया तथा प्रदर्शन किया.
नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार व आदिवासी उन्न्यन) श्याम सोरेन, तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पवन कुमार साव पार्षद विवेक बनर्जी, ब्लॉक महिला अध्यक्ष फंसबी आलिया, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे.
एमएमआइसी श्री घटक ने कहा कि शनिवार को विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश भर में बढ़ते प्रभाव और सभी दलों से मिल रहे समर्थन को देख भाजपा की चिंता बढ़ गई है. भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता बंगाल का रूख कर रहे हैँ. राज्य भर में भाजपा नेता सभा, बैठकें और रैलियों का आयोजन कर रहे हैँ.
उन्होंने विगत सात वर्षों के विकास का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के निवासी तृणमूल के साथ है. वे भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाले हैँ. उन्होंने 2019 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली से नेतृत्व दिये जाने का दावा किया.