बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को नरसिंह बांध यूनाईटेड क्लब की श्री श्री सरस्वती पूजा पंडाल उद्घाटन किया.
Advertisement
मेयर ने सरस्वती पूजा पंडाल का किया उदघाटन
बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को नरसिंह बांध यूनाईटेड क्लब की श्री श्री सरस्वती पूजा पंडाल उद्घाटन किया. बर्नपुर सोशल वेलफेयेर सोसाईटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 20 यूनिट रक्त संग्रह कर आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया. एडीडीए चेयरमैन तापस […]
बर्नपुर सोशल वेलफेयेर सोसाईटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 20 यूनिट रक्त संग्रह कर आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया. एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एमएमआईसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, पार्षद भरत दास, आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन कार्यकारी अध्यक्ष उत्पल सेन, टीएमसी महिला मोर्चा की नेत्री राखी मुखर्जी, क्लब के मुख्य संयोजक बिरजू यादव, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, कैलाश शर्मा, आलोक चटर्जी, जसवीर कौर, सरिता साव, प्रद्यूमन्न साव, अमर साव, सिनियर शनि साव, जुनियर शनि साव, सनी सिंह, पंकज साव, बिट्टू साव, अंकित साव, विशाल साव आदि उपस्थित थे. मेयर ने कहा कि छात्र व युवाओं में सरस्वती पूजा की महत्व काफी ज्यादा रहता है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना को युवाओं तथा छात्र को ध्यान में रखकर बनायी थी. युवा वर्ग में ट्रैफिक नियमो के प्रति बढती जागरूकता से अभियान को सफलता मिली है.
सेफ ड्राइव सेव लाईफ के तर्ज पर सरस्वती पूजा पंडाल का निर्माण किया है. इससे जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री की योजनाओ से युवा पीडी प्रभावित हुआ है. यूनाईटेड क्लब के सदस्यों को 40 पोशाक देने की घोषणा की साथ ही क्लब को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement