आसनसोल : आर्य समाज आसनसोल एवं आर्य समाज संचालित विद्यालयों डीएवी स्कूल (आसनसोल), दयानंद विद्यालय एवं आर्य कन्या उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुर्गासोल स्थित आर्यकन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में हुआ. आर्य प्रतिनिधि सभा पश्चिम बंगाल के प्रधान दीनदयाल गुप्ता ने आर्य समाज का झंडात्तोलन कर कार्यक्रम की अनुष्ठानिक घोषणा की.
आर्यकन्या उच्च विधालय परिसर (मुर्गासोल) से आर्य समाज की विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में आर्य समाज के प्रवक्ता भद्रकांत वर्णी, भजनोपदेशक आचार्य सौमित्र आर्य, आर्य समाज दिल्ली के सदस्य महेंद्र सिंह, आर्य समाज कोलकाता से सत्येंद्र सिंह, आर्य प्रतिनिधि समाज पश्चिम बंगाल के प्रचारक आचार्य जोगेश शास्त्री, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आर्य समाज आसनसोल के अध्यक्ष सह डीएवी स्कूल आसनसोल, दयानंद विद्यालय एवं आर्य कन्या उच्च विद्यालय के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, नथमल शर्मा, बिजय शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, आर्य समाज आसनसोल के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज केडिया, नंदबिहारी यादव, दुनिया रॉय, डीएवी स्कूल आसनसोल के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र सिंह, दयानंद विद्यालय आसनसोल के शिक्षक प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह, आर्य कन्या उच्च विद्यालय आसनसोल के शिक्षक प्रभारी उर्मिला ठाकुर, शिक्षक व स्टूडेंटस आदि शामिल थे. बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा रामबंधु, आश्रम मोड, नगर निगम मोड, हॉट्टन रोड होती हुई दयानंद विद्यालय परिसर में समाप्त हुई. संध्या समय भजन एवं प्रवचन समारोह आयोजित किया गया.