अंडाल : उखड़ा अंतर्गत वीके यूनिट कोलियरी खेल मैदान में एकदिवसीय जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019 का आयोजन हुआ. जिले के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के 170 बच्चों ने हिस्सा लिया. जूनियर, सब-जूनियर, कैडेट एवं सीनियर केटेगरी में बांट कर प्रतियोगिता हुई.
जिला परिषद कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, पूर्व कर्माध्यक्ष रूपेश याद, तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उखडा फांड़ी प्रभारी लक्ष्मीनारायण दे, उपप्रभारी दीप नारायण मंडल, बंगाल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सचिव सुब्रत बनर्जी, तकनीकी निदेशक सपन दास आदि उपस्थित थे.
मुख्य आयोजक दुर्गापुर आसनसोल ताइक्वांडो अध्यक्ष अनिल झा, सचिव अजय कुमार सिंह, आयोजक सचिव अमरेश कुमार, संयुक्त सचिव मनोज जैसवारा, अध्यक्ष गोपाल मिस्त्री. उपाध्यक्ष सुनील दुषाद, कोषाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, सदस्य अग्निश शाह एवं पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह आदि ने कहा कि यहां के विजेता स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाना लक्ष्य है. प्रतियोगियों ने अपना अच्छा नाम कमाया है.
