- पिकनिक स्पॉटों पर प्रतिबंध के बाद भी बज रहे डीजे धड़ल्ले से
- पुलिस के स्तर से लगायी जा चुकी है इस पर रोक, भोंडे गीत
Advertisement
बराकर : राष्ट्रीय ध्वज डीजे पर बांध कर अश्लील गाने
पिकनिक स्पॉटों पर प्रतिबंध के बाद भी बज रहे डीजे धड़ल्ले से पुलिस के स्तर से लगायी जा चुकी है इस पर रोक, भोंडे गीत बराकर : पुलिस के स्तर से पितनिक स्पॉटों पर डीजे बजाने पर लगी रोक के बाद भी बराकर नदी तथा आसपास के पिकनिक स्पॉटों पर धड़ल्ले से डीजे बजाये जा […]
बराकर : पुलिस के स्तर से पितनिक स्पॉटों पर डीजे बजाने पर लगी रोक के बाद भी बराकर नदी तथा आसपास के पिकनिक स्पॉटों पर धड़ल्ले से डीजे बजाये जा रहे हैं.
बिडम्बना यह है कि डीजे बॉक्स के उपर राष्ट्रीय झण्डा लगा लेते हैं तथा राष्ट्र गीत न बजा कर फूहड़ गाना बजाते और नाचते है. यह राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ पुलिस निर्देश का भी उल्लंघन है.
बराकर स्टेशन रोड निवासी सह व्यवसायी सुशील अग्रवाल ने कहा कि डीजे बजाने से रोगियों पर बुरा असर पड़ता है. हृदयरोगी सब्जी विक्रेता भिखारी साव ने कहा कि डीजे बजने के बाद उनका दिल डूबने लगता है.टीएमसी ब्लॉक संगठन सचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है.
पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की जायेगी. डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि राष्ट्र झंडा लगाकर अश्लील गाना बजाना राष्ट्र का अपमान है. इसे रोकना पुलिस व प्रशासन का कार्य है.
बराकर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन उचित पहल करे. चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीपक दुधानी ने कहा कि यह कानून का उल्लंघन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement