Advertisement
आसनसोल : आसनसोल पुस्तक मेला का उद्घाटन आज
आसनसोल : युवा शिल्पी संसद का दस दिवसीय आसनसोल पुस्तक मेला स्थानीय पोलो ग्राउंड में आगामी 11 जनवरी से शुरू होगा. नववरूण गुहोठाकुरता ने बताया कि इसका समापन 20 जनवरी को होगा. उद्घाटन में मेयर जितेन्द्र तिवारी, जिलाशासक शंशाक सेठी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, सदर महकमाशासक प्रलय रायचौधरी, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, […]
आसनसोल : युवा शिल्पी संसद का दस दिवसीय आसनसोल पुस्तक मेला स्थानीय पोलो ग्राउंड में आगामी 11 जनवरी से शुरू होगा. नववरूण गुहोठाकुरता ने बताया कि इसका समापन 20 जनवरी को होगा.
उद्घाटन में मेयर जितेन्द्र तिवारी, जिलाशासक शंशाक सेठी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, सदर महकमाशासक प्रलय रायचौधरी, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एसबीआई (एजीएम) अभिमन्यू नायक आदि उपस्थित रहेगे. आसनसोल नगर निगम इसमें सहयोग कर रहा है.
आसनसोल पुस्तक मेले के 38 वर्ष में आसनसोल रवीन्द्र भवन से स्कूली स्टूडेंट्स की रैली निकाली जायेगी. रैली भगत सिंह मोड से होकर पुलिस लाइन, गैलेक्सी मोड होकर पुस्तक मेले में पहुंचेगी. आसनसोल पुस्तक मेले के टिकट का मूल्य तीन रूपये रखा गया है. स्कूल से आने वाले स्टूडेंट्स का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
पुस्तक मेले में हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी भाषा के पुस्तको का संग्रह देखने को मिलेगा. वर्दवान पुस्तक मेला तथा मालदा पुस्तक मेले के कारण इस वर्ष हिंदी के विशेष स्टॉल प्रतिश्रुति प्रकाशन सहित कुछ बडे प्रकाशको की कमी रहेगी. मेले में कुल 60 स्टॉल होगा. जिसमें फुड तथा लिटिल मैगजीन के स्टॉल भी शामिल रहेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement