12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ : प्रशासनिक बैठक में अधिकारियों को सीएम ने दिया निर्देश – ‘धान दिन, चेक निन’ योजना जल्द चालू करें

पानागढ़ : बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों तथा तृणमूल विधायकों के साथ प्रशासनिक बैठक की. इसमें उन्होंने जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की. सरकारी मूल्य पर धान की खरीदारी में बिचौलियों को अलग रखने तथा शिविर […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर गीतांजलि प्रेक्षागृह में प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों तथा तृणमूल विधायकों के साथ प्रशासनिक बैठक की. इसमें उन्होंने जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा की.
सरकारी मूल्य पर धान की खरीदारी में बिचौलियों को अलग रखने तथा शिविर लगा कर किसानों को चेक वितरण करने का निर्देश जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु को दिया. इससे पहले वे प्रेक्षागृह के पास ही बने हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदारी में बिचौलियों को लेकर विशेष नजर रखनी होगी. ‘धान दिन, चेक निन’ योजना शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया. चेक वितरण को लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाशासक को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पेयजल की व्यवस्था, रास्ता तथा अन्य परियोजनाओ को लेकर चर्चा की गयी.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान उन्होंने कई लंबित कार्यों को लेकर उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी.प्रशासनिक बैठक के बाद रात्रि में मुख्यमंत्री बोलपुर में ही निवास करेंगी. गुरुवार को इलमबाजार के कमार डांगा मैदान में मुख्यमंत्री की जनसभा आयोजित होगी.
मंच से मुख्यमंत्री बाउल लोक उत्सव का उद्घाटन करेंगी. साथ ही वे राढ़ बांग्ला फुटबॉल टूर्नामेंट के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत करेंगी. कृषकों को विभिन्न परियोजनाओं के तहत परिसेवा प्रदान करेंगी.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समूचे जिले में पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले के तृणमूल कार्यकर्ताओं ,समर्थकों और नेताओं में उत्साह है.
उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री बोलपुर शांतिनिकेतन ब्लॉक की 21 सड़कों का उद्घाटन, एलइडी विद्युत परिसेवा, गेस्ट हाउस में श्रमिक भवन निर्माण, 60 नंबर नेशनल हाइवे नलहाटी से माड़ग्राम तक सड़क के पुनरूद्धार, विभिन्न इलाकों में कर्मतीर्थ निर्माण, पाथर चापुड़ी इलाके में पांच नई सड़कों का उद्घाटन करेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel