28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : विकास में होगी इसीएल की पूरी सहयोगिता

आसनसोल : इसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि कोयलांचल में इसीएल अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है तथा स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से कंपनी ने नई बुलंदियों को हासिल किया है. वे मंगलवार को डामरा हाटतला फुटबॉल मैदान में कोलफिल्ड गेम्स एवं स्पोटर्स अकादमी आयोजित कोलफिल्ड उत्सव 2018 के उद्घाटन समारोह को संबोधित […]

आसनसोल : इसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि कोयलांचल में इसीएल अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है तथा स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से कंपनी ने नई बुलंदियों को हासिल किया है. वे मंगलवार को डामरा हाटतला फुटबॉल मैदान में कोलफिल्ड गेम्स एवं स्पोटर्स अकादमी आयोजित कोलफिल्ड उत्सव 2018 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इसके पहले उन्होंने आयोजक कमेटी के अध्यक्ष सह मेयर जितेन्द्र तिवारी के साथ इसका औपचारिक उद्घाटन किया. दो हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा नगर निगम प्रशासन ने नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगा सैकड़ों ग्रामीणों की जांच की.
कार्मिक निदेशक श्री रंजन ने कहा कि वे डामरा के भौगोलिक परिवेश से लंबे समय से परिचित हैँ. पहले यहां बुनियादी परिसेवाओं का अभाव था. लेकिन डामरा में काफी विकास हुआ है. पक्की सडकें, लाइट, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में विकास का श्रेय मेयर श्री तिवारी को है. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आसनसोल में विकास जारी रहेगा तथा इसीएल पूरा सहयोग करेगी.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं प्रेम के उद्देश्य से आयोजित कोलफिल्ड उत्सव में कोलियरी तथा आदिवासी संस्कृति की संयुक्त झलक है. इलाके के लोगों के बीच परस्पर स्नेह और प्रेम बंधन की परंपरा बनी रहे और संबंध प्रगाढ हों, इसकी कामना करते हैँ. उन्होंने इसीएल के कार्मिक निदेशक श्री रंजन से इलाके के विकास एवं उन्नयन कार्यों में सहयोग का आग्रह किया.
श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक जेसी रॉय, मुगमा एरिया के महाप्रबंधक एसएन सुमन, काजोड़ा एरिया के महाप्रबंधक एनके साहा, केंदा एरिया के महाप्रबंधक एसके सिंह, पांडेश्वर एरिया के महाप्रबंधक एसके मुखर्जी, सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक एस कुंडू, सालानपुर एरिया के महाप्रबंधक अनुराग कुमार, सतग्राम एरिया के महाप्रबंधक एस बनर्जी, सोनपुर बाजारी एरिया के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव, झांझरा एरिया के महाप्रबंधक ए मल्लिक, सांकतोडिया मुख्यालय के महाप्रबंधक एमके जोशी, फॉस्बेक्की के महासचिव सुब्रत दत्त, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतपाल सिहं कीर ‘पिंकी’, सदस्य सचीन रॉय, सदस्य सपन चौधरी, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, पार्षद विनोद यादव, पार्षद सुकुल हेंब्रम, पार्षद शिबदास चटर्जी, समाजसेवी पूर्णेंदू चौधरी, संजय सिंह, अभय उपाध्याय, बादल मिश्रा आदि उपस्थित थे. कमेटी के संयुक्त सचिव अनुप भट्टाचार्या, उपाध्यक्ष सुकुल हेंब्रम, आयोजक सचिव संजय सिंह आदि सक्रिय थे. संध्या में मुंबई के विख्यात गायक आकृति कंकर ने मनोरंजक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. उत्सव मेले में स्वास्थ्य चेक अप कैंप, आदिवासियों के सांस्कृतिक कैँप, ऑटोमोबाइल कंपनी, फुड स्टॉल, महिलाओं के श्रृंगार सामान के कैंप लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें